प्रयागराज में तार खींचते समय हाईटेंशन बिजली टॉवर गिरा, 5 मजदूर घायल

Prayagraj Tower Accident: संगम नगरी प्रयागराज से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें बिजली का तार खींचते समय एक ब्रिज टॉवर गिर गया। इस दुर्घटना में कुल पांच मजदूर घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों का इलाज एस आर एन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

गंगानगर क्षेत्र में हुआ हादसा
यह हादसा गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र में हुआ। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मशीन के जरिए ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था, तभी अचानक टावर गिर गया और इसके मलबे में पांच मजदूर फंस गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और खंभे के बीच दबे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटनास्थल का वीडियो हुआ वायरल
हादसे के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें घटनास्थल की भयावहता साफ नजर आ रही है। यह वीडियो हादसे के बाद की स्थिति को दर्शाता है, जिसमें ब्रिज टॉवर के गिरने से मलबा फैला हुआ था और बचाव कार्य चल रहा था।

महाकुंभ स्थल से 15 किलोमीटर दूर
यह दुर्घटना महाकुंभ स्थल से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई है। प्रशासन ने तुरंत घटना की जांच शुरू कर दी है और राहत कार्य जारी है।

Also Read: Video: मेरठ में थूक लगाकर बनाई जा रही थी रोटी, दो गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )