बॉलीवुड: बिग बॉस में इस बार का सीजन जबरदस्त चल रहा है. घर का माहौल बदलते बिलकुल देर नहीं लगती. कभी-कभी कोई किसी से भी लड़ने लग जाता है तो कोई किसी के साथ प्यार से पेश आने लगता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है बिग बॉस के घर में इन दिनों भी. जहां बीते दिनों तक हिमांशी खुराना को अपनी तारीफ पसंद नहीं थी वहीं अब वह आसिम रियाज को किस ( Kiss ) करती कैमरे में कैद हुई हैं. इस वीडियो के सामने आते ही पूरे बिग बॉस फैंस में खलबली मच गई है.
वायरल हो रही इस वीडियो में हिमांशी और आसिम को देखकर लोग चौंक गए हैं. क्योंकि कुछ दिनों पहले ही हिमांशी ने आसिम को अपनी तारीफ करने से मना किया था. उन्होंने कहा था, उनका बॉयफ्रेंड है और उन्हें ये फ्लर्टिंग पसंद नहीं. लेकिन अब इन दोनों की बढ़ती नजदीकियां बता रही हैं कि हिमांशी अपने बॉयफ्रेंड को भूल चुकी हैं.
देखिए यह वीडियो…
यह वीडियो आज बिग बॉस के पेज से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. बिग बॉस 13 में प्रसारित हुए इस वीडियो आप साफ़-साफ़ देख सकते हैं कि हिमांशी और असीम एक दूसरे को किस करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही आसिम ने हिमांशी के जन्मदिन पर हार्ट के शेप वाला परांठा भी बनाया है.
Also Read: लड़की ने चुराकर पहनी जीन्स, मॉल वालों ने उतरवाई, Video वायरल
याद दिला दें कि घर में अपने पहले दिन आसिम ने बात करते हुए बताया था कि हिमांशी को लेकर उनके मन में क्या फीलिंग्स हैं. वहीं अब इस तरह की नजदीकिया बढ़ना आगे के समय में क्या होने वाला इसकी हिंट दे रहा है.
Also Read:रिलीज से पहले विवादों में आई सलमान खान की ‘दबंग 3’, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
Also Read: सामने आईं ‘बागी 3’ के सेट की तस्वीरें, दिखे टाइगर श्रॉफ के जख्म
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )