बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती हमले के बाद अब पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. देश भर के हिंदू और मुस्लिम एक सुर में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं. एक तरफ जहां हिंदू मानव बम बनने को तैयार हो रहे हैं तो दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग आतंकी मसूद अजहर का सर लाने वाले को 1 करोड़ रुपये इनाम देने की बात कह रहे हैं.
Also Read: पुलवामा: जवानों की शहादत पर AMU के छात्र बसीम हिलाल ने ट्वीट कर जताई थी खुशी, पुलिस ने दर्ज की FIR
हिन्दुओं ने आतंकी अज़हर का पुतला फूंका
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी इलाके में हिंदू और मुस्लिम समुदायों ने पुलवामा हमले के आतंकवादी मसूद अजहर का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. हिंदू जागरण मंच संगठन ने चंदौसी के फाउंटेन चौक पर मसूद अजहर का पुतला फूंकते हुए कहा कि वे देश के लिए मानव बम बनने को तैयार हैं. हम अपने शरीर पर बम लगाकर पाकिस्तान जाना चाहते हैं. सरकार हमको इजाजत दे दे.
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2019/02/WhatsApp-Image-2019-02-15-at-20.36.23-768x1024.jpeg)
![](https://smedia2.intoday.in/aajtak/images//protest-againest-pulwama-attack_02_021519055750.jpg)
मुस्लिमों ने लगाए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद‘ के नारे
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा करने के बाद बड़ी मस्जिद पर सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हुए और पाकिस्तान का पुतला फूंका. मुस्लिम समुदाय ने कहा कि इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता जो भी है, उसका सर कलम करके लाने वाले को 1 करोड़ रुपये हमारा समुदाय देगा. चाहे इस इनाम की राशि के लिए घर-घर जाकर चंदा करना पड़े. हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक जल्दी करें और बदला लें. अगर मुस्लिम समुदाय के बच्चों की सरकार को जरूरत हो तो बताएं. हम अपने खून का एक-एक कतरा देश को देने को तैयार हैं. अब हमको 42 जवानों के बदले पाकिस्तानियों के 1042 कटे हुए सर चाहिए.
![](https://smedia2.intoday.in/aajtak/images//protest-againest-pulwama-attack_04_021519055750.jpg)
Also Read: पुलवामा हमले में पाकिस्तान का लिंक आया सामने, 6 महीने पहले कराची में रची गयी थी साजिश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )