SP नेता पर ‘लव जिहाद’ का आरोप, 2 साल तक दुष्कर्म फिर रचाई दूसरी हिंदू युवती से शादी, पीड़िता ने कही आत्महत्या की बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजहबी फरेब की घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश में सख्त व प्रभावी लव जिहाद (Love Jihad) कानून बनाने का फैसला किया है, लेकिन इसके मामले हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं. ताजा मामला अमरोहा जिले से आ रहा है. यहां एक सपा नेता पर एक हिंदू युवती ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. युवती का कहना है युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया वहीं अब दूसरी हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज कर ली है. पीड़िता ने वीडियो वायरल कर आत्महत्या की बात भी कही है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


शादी का झांसा देकर 2 साल तक दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गजरौला इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक हिंदू युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया कि सपा नेता जाफर मलिक (SP Leader Zafar Malik) पुत्र शाह हसन निवासी गांव डयोटी पर शादी का झांसा देकर 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी इलाके में क्लीनिक का संचालन करता है.


दूसरी हिंदू युवती से रचाई शादी

युवती के मुताबिक जाफर मलिक समाजवादी पार्टी से जुड़ा है, वह उसे चुनाव लड़वाने का वादा कर उसके साथ सोता था. पीड़िता का आरोप है कि सपा नेता ने दूसरी हिंदू युवती दीपशिखा से कोर्ट मैरिज कर ली है. वीडियो में युवती जहर की बोतल दिखाकर आत्महत्या करने की भी बात कह रही है.


शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

युवती के मुताबिक वह आरोपी के खिलाफ शिकायत करने पुलिस थाने जा रही कि सपा नेता जाफिर ने उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए स्कूटी छीन ली और फरार हो गया.


पुलिस ने रेप समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

शुक्रवार को युवती ने थाने पहुंचक आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. शिकयत पर पुलिस ने आरोपी सपा नेता एवं क्लीनिक संचालक जाफिर मलिक, पिता शाह हसन, चाचा जाकिर, यामीन, तहेरा भाई शोएब व गढ़मुक्तेश्वर निवासी महिला दीपशिखा के खिलाफ दुष्कर्म, लूटपाट, जान से मारने की धमकी, मारपीट व गाली-गलौज की धाराओं एफआइआर दर्ज कर ली है.


Also Read: शाहजहांपुर: ‘मुसलमान नहीं बनी तो तेरा अश्लील Video इतनी जगह फैलाऊंगा शर्म से मर जाएगी, दलित गैंगरेप पीड़िता से बोला SP जिलाध्यक्ष


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )