हिन्दू धर्म अपनाए और बने शाकाहारी तभी करूंगी शादी, मुस्लिम लड़के के साथ भागी लड़की की मांग

गुजरात के सूरत में शादी में शादी के लिए लड़ाई का बेहद अनोखा मामला सामने आ रहा है. यहां एक हिन्दू लड़की ने पुलिस को अप्लीकेशन दी है कि वह उसी लड़के से शादी करेगी जिसके साथ भागी थी, लेकिन शर्त है कि लड़का अपना धर्म छोड़कर हिन्दू हो जाए और मांसाहार के बजाय शाकाहार हो जाये. वैसे ऐसे मामलों में आमतौर पर आपने लड़की के धर्म परिवर्तन की बात सुनी होगी लेकिन यह अपनी तरह का एक अनोखा मामला है.


यह पूरा मामला सूरत के कतारगाम का है, जहां पुलिस एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर लाई. जानकारी के मुताबिक़ लड़की-लड़का दोनों ही बालिग हैं. लड़की की उम्र 18 साल 7 महीने बताई जा रही है. 22 अप्रैल को ये दोनों ननपुरा मैरिज रजिस्ट्री ऑफिस गए थे. जब वहां लड़की की फैमिली पहुंची तो दोनों वहां से भाग गए. लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, उसी पर एक्शन लेते हुए दोनों को हिरासत में लिया और समझाने के बाद छोड़ दिया.


पुलिस ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों ही बालिक हैं, अपने फैसले खुद ले सकते हैं. लड़की वापस अपने घर चली गई. दारोगा इंस्पेक्टर एआर राठौर का कहना है कि एक दिन बाद उन्हें लड़की से एक अप्लीकेशन मिला जिसमें लिखा था कि हम दोनों के बीच शादी के लिए सहमति है जब तक मेरा प्रेमी अपना धर्म नहीं बदल लेता और शाकाहार नहीं अपना लेता तब तक मैं उससे शादी नहीं करूंगी.


Also Read: मेरठ: ढाई फुट के अजीम मंसूरी का निकाह नहीं करा रहे परिजन, ‘योग्य वधू’ के लिए मेरठ पुलिस से लगाई गुहार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )