उत्तर प्रदेश के औरैया से शादी के बाद हिंदू युवक द्वारा इस्लाम न स्वीकारने पर पत्नी द्वारा छोड़ने का मामला सामने आ रहा है. यहां एक मुस्लिम युवती ने नाम बदलकर हिंदू युवक से 15 दिन पहले आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. वहीं मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने पहुंची युवती ने पति को यह कहकर छोड़ दिया कि वह इस्लाम नहीं स्वीकार कर रहा इसीलिए उसके साथ नहीं रहना. वह अपने परिजनों के साथ रहना चाहती है. युवती के बयान के आधार पर उसे पुलिस ने उसे परिजनों के साथ भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम कुआ निवासी आकाश कुशवाहा का नाजरा उर्फ नाजो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे वहीं इनके परिजनों को यह मंजूर नहीं था. परिजनों के विरोध के कारण दोनों 12 अक्तूबर को घर से चले गए.
नाजरा के पिता आलाउद्दीन ने 14 अक्टूबर को पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. अलाउद्दीदन ने आकाश पुत्र रामपाल कुशवाहा और राजकुमार पुत्र दशरथ के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा पंजीकृत करवाया साथ ही आरोप लगाया कि बेटी अपने साथ 80 हाजर रुपये और लाखों रुपये के जेवरात भी साथ ले गयी है.
मंगलवार को आकाश और नाजरा थाना अयाना पहुंचे और बमाइन चौकी इंचार्ज एसआई देवी साह वर्मा को अपने आर्य समाज से शादी करने के दस्तावेजों के साथ फोटो दिखाई. एसआई देवी साह ने बताया कि लड़की ने अपना नाम नेहा बताकर आर्य समाज से 21 दिसंबर को शादी की है.
वहीं नेहा बनी नाजरा ने जब मजिस्ट्रेट के सामने 161 के तहत बयान दर्ज कराने गई तो उसने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. नाजरा ने यह कहकर आकाश के साथ नाता तोड़ दिया कि आकाश मुुस्लिम धर्म नहीं अपना रहा है इसलिए मैं उसके साथ नहीं रहूंगी. अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि युवती को परिजनों के साथ भेज दिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )