‘हिम्मत है तो ओवैसी को गिरफ्तार कर दिखाओ, वो कौन सा फूल बरसा रहा’, नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरीं साध्वी प्राची, बोलीं- सच बोलने पर मिलती है सजा

पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान देने के मामले में बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। देशभर में कट्टर हिंदू विचारधारा के लोग जहां नूपुर शर्मा के पक्ष में खड़े हो गए हैं। वहीं, सोमवार को मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है।

साध्वी ने कहा कि मुझे बड़ी हंसी आती है कि सच बोलने पर भी सजा मिलती है। नूपुर शर्मा को भी वही सजा मिल रही है, लेकिन याद रखना सच परेशान हो सकता है, मगर पराजित कभी नहीं होता। दरअसल, हरिद्वार जाते समय कुछ समय के लिए मुजफ्फरनगर में स्थित शिव चौक पर ठहरीं हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची मीडिया से मुखातिब हुईं।

Also Read: नूपुर शर्मा को सस्पेंड व निकालने से नहीं चलेगा काम, उनको सख्त कानूनों के तहत भेजना चाहिए जेल: मायावती

इस दौरान उन्होंने कहा कि सच बोलने की सजा लोगों को मिल चुकी है। नूपुर शर्मा को भी वही मिल रही है, लेकिन याद रखना सच परेशान तो हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता। आज हर सनातनी नूपुर शर्मा के साथ है मैं भी नूपुर शर्मा और भाई नवीन जिंदल के साथ हूं। साध्वी प्राची ने कहा कि हिम्मत हो तो जरा ओवैसी को गिरफ्तार करके दिखाओ। ओवैसी फूल नहीं बरसा रहा है।

उन्होंने कहा कि बरेली का तौकीर रजा 10 जून को क्या कहा उसने खुलेआम 100 करोड़ को धमकी दी है। अभी जलसा हुआ था देवबंद के अंदर मदनी को जरा गिरफ्तार करो। वो कह रहे हैं जो हमारे धर्म को स्वीकार करते हैं वह हिंदुस्तान में रहे। कानपुर का ही नहीं जहां दंगा होता है वहां पीएफआई का आईएसआई का हाथ होता है।

Also Read: Operation Bluestar की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में हंगामा, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, हाथों में भिंडरावाले के पोस्टर

उन्होंने कहा कि मैं योगी सरकार से कहना चाहती हूं कि जुमे की नमाज के बाद जब मौलवियों का भाषण होता है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए और जहां पर दंगे होते हैं। वहां के मदरसे और मस्जिद को तुरंत प्रतिबंधित कर दिया जाए, फिर कहीं दंगा नहीं होगा। अल्लाह भी खुश होगा और पूरा मोहल्ला भी खुश होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )