अयोध्या: मस्जिद के लिए अब और मिलेगी 5 एकड़ जमीन! इस हिंदू व्यक्ति ने कही ये बात

अयोध्या (Ayodhya) विवाद पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दिए फैसले के बाद एक तरफ सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf Board) ने कहा है कि वो कानूनी राय लेने के बाद तय करेगा कि मस्जिद (Mosque) के लिए 5 एकड़ जमीन ले या नहीं. लेकिन, इस बीच अयोध्या निवासी एक व्यक्ति ने खुला ऑफर दिया है कि वो अपनी 5 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए दान में देने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही वो जिलाधिकारी से मिलकर जमीन दान देने के लिए प्रस्ताव सौंपेंगे.


Also Read: ‘रामलला’ को दान और चढ़ावे में मिली रकम अब राम मंदिर ट्रस्ट की होगी, मिलेंगे 10 करोड़ रुपए


दरअसल, मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन देने वाले व्यक्ति का नाम राजनारायण दास है, जो कि तहसील सोहावल के मुस्तफाबाद के रहने वाले है. उनका कहना है कि उनके पास बड़ा गांव के पास सारंगापुर रोड पर 5 एकड़ जमीन है. उसे मस्जिद बनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वो सहर्ष इस जमीन को देने को तैयार हैं. राजनारायण चाहते हैं कि सरकार मुफ्त में उनकी जमीन लेकर मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को सौंप दें. इसके लिए वो जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर जमीन दान देने का प्रस्ताव सौंपेंगे.


Also Read: भव्य राम मंदिर के लिए तैयार हो रहा 6 फुट उंचा तथा 5 फुट चौंड़ा विशाल घंटा


बता दें कि राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या जिले में दी जाने वाली 5 एकड़ जमीन के लिए कई लोग अपनी जमीन देने के लिए सामने आए हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिले के सभी पांचों तहसीलों से जमीन की रिपोर्ट मांगी है. इससे इतर अयोध्या के कई लोगों ने जमीन देने का प्रस्ताव दिया है. इनमें राजनारायण दास भी शामिल हैं, जिन्होंने मुस्तफाबाद में अपनी 5 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए दान देने की पेशकश की है.


Also Read: ‘राम मंदिर के बाद अब अगला टारगेट जनसंख्या नियंत्रण कानून होना चाहिए’


गौरतलब है कि बीते 9 नवंबर को दिए अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने 2.77 एकड़ जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया था. उसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि वो सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने की व्यवस्था करे. फैसले के बाद अयोध्या जिला प्रशासन ने पांच एकड़ जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )