फर्रुखाबाद: गणपति विसर्जन में दौरान मामूली से बात पर भिड़े दो समुदाय, सांप्रदायिकता भड़काने का प्रयास असफल

 

 

फर्रूखाबाद जिले में बीती शाम नगर कायमगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विसर्जन यात्रा में शामिल युवकों की पिटाई के विरोध में लोग सड़को पर उतर आए। लोगों ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव कर दिया और दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया। स्थित को देखकर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। विधायक ने भी जाकर पुलिस से बात की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में आईपीसी की धारा 279, 323, 504 ,506 एवं अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, कायमगंज के पटवन गली निवासी प्रभात कश्यप पुत्र रामनिवास बजरंग दल नगर संयोजक ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कहा कि आज 9 सितंबर को समय लगभग 4:30 बजे सायं गणेश विसर्जन यात्रा में में दो लोगों के साथ विसर्जन में शामिल होने जा रहा था। उसी समय बाइक संख्या यूपी 76 ए ए 3967से मेरे व अमर पुत्र अजय निवासी पटवन गली को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल अमर पर चढ़कर गिर गई।

इसके बाद मोटरसाइकिल सवार युवक गालियां देने लगा तो मैंने बीच बचाव किया। उसी समय मुझसे और विक्रम कोरी निवासी पटवन गली तथा प्रबल वर्मा निवासी मोहल्ला का क़ाजम रवाँ को पकड़ कर वहीं स्थित मार्केट के अंदर खींच लिया और लात घूंसों तथा डंडों से मारपीट कर भद्दी भद्दी गालियां दी। अमर और विक्रम को मारपीट करने वालों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित भी किया।

तहरीर में कहा गया है कि मारपीट करने वाले लोगों का एक संगठन है। जो हिंदू विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित रहता है। तहरीर देने वाले ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि जल्द आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो किसी भी प्रकार की गंभीर घटना हो सकती है।

तहरीर पर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात पुलिस द्वारा कहे जाने पर कोतवाली परिसर में मौजूद भारी भीड़ आक्रोशित हो गई और हंगामा काटते हुए तुरंत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे। तहरीर के अंत में आरोपियों का नाम बताते हुए कहा गया है कि दानिश पुत्र दाऊद ,आशिक पुत्र बाबा, समद पुत्र अयूब आदि लोग झगड़ा करने में शामिल थे।

मौके पर पहुंचा पुलिस बल

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तथा कोतवाली में हंगामा काटने के साथ ही बाहर धरना देने की नौबत आने पर कोतवाली पुलिस के हाथ पाव फूलते दिखाई दे रहे थे। इसके तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बाहर सड़क पर जाम लगाकर धरना दे रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

इसी के साथ स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए तत्काल कोतवाली में एसडी एम संजय सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम पहुंचे तथा पड़ोसी थानों का बड़ी संख्या में पुलिस बल भी स्थित से निपटने के लिए तैयार होकर यहां आ गया। सूचना पाते ही क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सुरभि गंगवार कोतवाली पहुंची। जहां उन्होंने सीओ सोहराव आलम तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जय प्रकाश पाल से वार्ता कर हंगामा कर रहे लोगों को भी समझाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।

इनपुट: अभिषेक गुप्ता 

Also Read: अलीगढ़: साथियों संग पहुंचे मो. नईम ने मंदिर में किया पेशाब, विरोध करने युवकों को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )