Sambhal Temple: यूपी के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में एक हनुमान मंदिर 46 साल से बंद पड़ा हुआ था, जिसे अब प्रशासन ने फिर से खुलवाया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ की गई संयुक्त रेड के दौरान सामने आई। इस दौरान अधिकारियों को मंदिर में भगवान शिव की शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्तियां मिलीं, जिनमें गंदगी और अव्यवस्था थी।
स्थानीय लोगों का दावा है कि यहां पहले भजन-कीर्तन हुआ करता था, लेकिन 46 साल से यह मंदिर बंद पड़ा था। लोग बताते हैं कि इलाके में डर और धमकियों की वजह से पूजा-पाठ बंद कर दिया गया था, क्योंकि यदि कोई पूजा करता तो उसे जान से मारने की धमकी मिलती थी।
पुलिस ने मंदिर को खोलते समय खुद अपने हाथों से सफाई की और शिवलिंग व मूर्तियों को साफ किया। इस घटना के बाद इलाके में हिंदू समुदाय के बीच खुशी की लहर है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मंदिर का बंद होना और पूजा का रुकना यहां के तनावपूर्ण माहौल को दर्शाता है।
इस मामले ने क्षेत्र के धार्मिक और सामाजिक माहौल को फिर से उजागर किया है, और प्रशासन की कार्रवाई ने स्थानीय हिंदू समुदाय में एक विश्वास का माहौल देखा जा रहा है। लोग इस कार्रवाई को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
Also Read: संभल: जांच के दौरान ‘कैद’ में मिला मंदिर, मिले शिवलिंग-हनुमान जी, 46 साल से कर रखा था कब्जा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )