‘मजारों और दरगाहों पर न जाएं हिंदू, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं’, धमकियों को लेकर VHP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पिछले दिनों नूपुर शर्मा द्वारा दिए बयान से देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा देखने को मिली। वहीं, नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई। इन घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) ने रोष जताया है। विहिप ने हिंदुओं को मजार और दरगाह में जाने से बचने की सलाह दी है। प्रयागराज पहुंचे विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि हमारी संस्कृति में इसका कोई स्थान नहीं है।

अजमेर दरगाह के खादिम की धमकी का विरोध

भाजपा प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा को अजमेर दरगाह के खादिम की धमकी भरे बयान का भी विहिप ने विरोध किया है। उन्होंने अपील की है कि अजमेर शरीफ, बड़े सरकार और छोटे सरकार आदि जगह बिल्कुल न जाएं। संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि देश के तमाम स्थानों पर हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं।

Also Read: नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाले नासिर बरेली से गिरफ्तार, अब अपनी जाहिलियत के लिए मांग रहा माफी

उन्होंने कहा कि उदयपुर के कन्हैया लाल, अमरावती में उमेश आदि की हत्या की गई। तमाम स्थानों पर हिंदू समाज की धार्मिक शोभायात्राओं पर हमले किए जा रहे हैं। यह देश की संप्रुभता व धर्मनिरपेक्षता को खुली चुनौती है। विहिप, बजरंग दल के साथ देश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।

विहिप ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको लेकर विहिप काशी प्रांत ने सनातन धर्म अनुयायियों के लिये एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह जानकारी आज प्रयागराज विश्व हिंदू परिषद के केसर भवन कार्यालय में विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई।

Also Read: गहलोत की पुलिस सलमान चिश्ती की बनी हमदर्द, DSP ने खादिम से कहा- बोलना नशे में दी धमकी, Video वायरल होने पर हुआ ट्रांसफर

संगठन मंत्री गजेंद्र ने बताया उदयपुर में कन्हैया की हत्या जगह-जगह पर हिंदू समाज पर हमला, शोभा यात्राओं पर हमला, हिंदू-देवी देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर भय का वातावरण बनाने की योजना इस्लामिक कट्टरता के कारण की जा रही है। तमाम हिंदुओं को धमकाया जा रहा है।

उन्होंने धमकियों के शिकार हिंदुओं से आग्रह है कि वे निडरता पूर्वक उनके विरुद्ध तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। अपनी शिकायत दर्ज कराएं। संपूर्ण हिंदू समाज के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर खड़े हैं, जिसके लिए संगठन ने प्रांत से लेकर प्रखंड तक योजना तैयार की है। इस क्रम में अलग-अलग क्षेत्र के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। कहा कि अगर कोई धमकी दे रहा है तो इस नंबर पर बताएं।

काशी प्रांत हेल्पलाइन नंबर 9198942004

कानपुर प्रांत का नंबर 9919517309

अवध के लिए हेल्पलाइन नंबर 9919888770

गोरक्षा प्रांत का हेल्पलाइन नंबर 9511178248

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )