UP: 30 जून को रिटायर हो रहे हितेश चंद्र अवस्थी, नए DGP के दावेदारों में टॉप पर है इस IPS अफसर का नाम

उत्तर प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की कुर्सी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। वर्तमान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी (DGP Hitesh Chandra Awasthi) 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में यूपी का नया डीजीपी कौन बनेगा, इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। फिलहाल, हितेश चंद्र अवस्थी के बाद डीजीपी की कुर्शी के 9 दावेदार हैं, लेकिन इनमें से कौन इस कुर्सी पर बैठेगा, यह तो 30 जून को ही पता चलेगा।


इन अफसरों में से एक होंगे यूपी के नए डीजीपी


सीनियरटी के हिसाब से डीजीपी पद के दावेदारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम 1986 बैच के आईपीएस अफसर नासिर कमाल का है। नासिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में डीजी एलएनजेएन, एनआईसीएफएस के पद पर तैनात हैं। इनका रिटायरमेंट जुलाई 2022 में है।


Also Read: ‘हमारी जुबान भी हमारी गोली की तरह सीधे बात करती है’, पिस्टल लेकर जौनपुर के सिपाही का Video वायरल


वहीं, दावेदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर हैं 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल हैं। मुकुल गोयल भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। सपा सरकार में एडीजी एलओ के पद पर रहे मुकुल का नाम दावेदारों में सबसे ऊपर चल रहा है। इनका रिटायरमेंट फरवरी 2024 में होना है।


डीजीपी पद के दावेदारों में तीसरे नंबर पर नाम है, डीजी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और एसआईटी के पद पर तैनात 1987 बैच के अफसर आरपी सिंह का है। बीते 2 सालों के दौरान ईओडब्ल्यू और एसआईटी की कई अहम जांचों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करके चर्चा में आए आरपी सिंह इस कुर्सी के अहम दावेदारों में से एक हैं। आरपी सिंह का फरवरी 2023 में रिटायरमेंट है।


Also Read: यूपी पुलिस का आशिक मिज़ाज दारोगा, युवती को ज़बरन बनाना चाहता गर्लफ्रैंड, मैसेज में लिखता गंदी-गंदी बातें


वहीं, चौथे नंबर पर 1987 बैच के ही विश्वजीत महापात्रा का नाम है। हाल ही में मुख्यमंत्री की नाराजगी की वजह से इन्हें डीजी सीबी सीआईडी के पद से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है। सरकार बनने के बाद इन्हें वीवीआईपी वाराणसी जोन का एडीजी बनाया गया था। जुलाई 2022 में इनका रिटायरमेंट है।


पांचवें नंबर पर 1987 बैच के ही गोपाल लाल मीणा का नाम चल रहा है। वर्तमान में यह यह डीजी राज्य मानवाधिकार आयोग के पद पर तैनात हैं और जनवरी 2023 में इनका रिटायरमेंट है। लेकिन इनको भी सीएम की नाराजगी के बाद डीजी होमगार्ड के पद से हटाया गया था। इनके कार्यकाल में होमगार्ड में ड्यूटी के नाम पर फर्जीवाड़ा घोटाला सामने आया था। जिसके बाद इन्हें हटाया गया था। फिलहाल इनकी दावेदारी को लेकर भी संशय बना हुआ है।


Also Read: ‘सिपाही पति महिला पुलिसकर्मी से लड़ा रहे इश्क, हमें करते परेशान’, पत्नी के आरोपों पर कुशीनगर SP ने कांस्टेबल को किया निलंबित


वहीं, छठे नंबर पर डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा का नाम चल रहा है। 1988 बैच के आईपीएस आरके विश्वकर्मा का मई 2023 में रिटायरमेंट है। तेजतर्रार और टेकसेवी अफसरों में इनकी गिनती की जाती है। 112 यूपी प्रॉजेक्ट को जमीन पर उतारने में इनकी भी अहम भूमिका रही है। सरकार की जातीय समीकरण की राजनीति के लिहाज से भी इनकी दावेदारी टॉप 5 अफसरों में आती है।


सातवें नंबर पर 1988 बैच के अफसर डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान का नाम है। वर्तमान में वह डीजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात हैं। इनका रिटायरमेंट मार्च 2023 में होना है। सरकार अगर वरिष्ठता को अनदेखा करती है तो टॉप फाइव दावेदारों में इनका भी नंबर है।


Also Read: लखनऊ: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर टोका तो दुकानदारों ने सिपाहियों पर किया हमला, बांट मारकर फोड़ दिया सिर


आठवें नंबर पर 1988 बैच के आईपीएस अनिल कुमार अग्रवाल की दावेदारी है। वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और मिनिस्ट्री आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में तैनात हैं। हाल ही में इनका सचिव स्तर पर केंद्र में इम्पैनलमेंट हुआ है। सपा सरकार में इनकी ही देख रेख में 112 यूपी प्रॉजेक्ट जमीन पर आया। लंबे समय तक वह एडीजी डायल 100 के पद पर रहे। अप्रैल 2023 में इनका रिटायरमेंट है।


डीजीपी पद के आखिर दावेदार के रूप में डीजी जेल आनंद कुमार का नाम चल रहा है। वह 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं और अप्रैल 2024 में उनका रिटायरमेंट है। बता दें कि दावेदारों में सबसे ज्यादा समय आनंद कुमार के पास ही है। डीजीपी पद के लिए टॉप 5 अफसरों में इनका नाम भी शामिल है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )