बॉलीवुड: हॉलीवुड फिल्म एनाबेल सिर्फ विदेश में ही नहीं बल्कि अपने देश में भी खूब पसंद की जा रही है. ज्यादा फिल्में न होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर एनाबेल खूब धमाल मचा रही है. हमारे देश में हॉरर फिल्में कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचा पाती लेकिन हॉलीवुड की फिल्में काफी हद तक लोगों को डराने का काम काफी अच्छा कर लेती हैं. कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स फ्रैंचाइज़ी की फिल्म ‘एनाबेल कम्स होम’ 26 जून को रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों का ही खूब प्यार मिल रहा है. बता दें कि ‘एनाबेल’ सीरीज की ये तीसरी फिल्म है.
कहानी एनाबेल डॉल की है जिसकी दहशत काफी ज्यादा है. इस बार एनाबेल की डिमांड बढ़ गई है और इस कहानी में वॉरेन (पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा) की 10 साल की बेटी जूडी (मैकेंना ग्रेस) को एनाबेल अपना निशाना बना रही है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही बात का पता लग जाता है, लेकिन इस फिल्म में एनाबेल अपनी बुरी शक्तियों से वॉरेन की फैमिली को डराने में कामयाब होगी या नहीं ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
वहीं फिल्म की डेयरडेविल जोड़ी ऐड और लोरेन जो एनाबेल डॉल को अपने घर लेकर आते हैं और उसे अपने घर के एक कमरे में बंद कर देते है जहां पर कई और आत्माएं भी कैद हैं. कहानी में नया मोड़ तब आता है जब वॉरेन एक हफ्ते के लिए बाहर चले जाते हैं और अपनी बेटी जूड़ी की देखभाल के लिए एलेन को बुलाते हैं. सब कुछ ठीक चल रहा होता है तभी अचानक जूड़ी की बेस्ट फ्रेंड डेनिएला उसका घर देखने लगती है और उसे लगता है कि उसके माता-पिता की मौत के पीछे की कहानी से जुड़ी कुछ चीजें शायद यहां हो सकती है. उसके बाद कहानी थोड़ी डरावनी होने लगती है जिसमें फिल्म की डायरेक्टर और राइटर गैरी डबर्मन ने बहुत अच्छे तरीके से पेश भी किया है.
Also Read:सनी लियोनी ने भोजपुरी में क्रू मेंबर को लगाई डांट, बोलीं- का बे आपन काम कर…
फिल्म में चाइल्ड स्टार मैकेंना ग्रेस ने अच्छा काम किया है जब भी कोई डरावना सीन आता है तो मैकेंना ने उसे बहुत बढ़िया तरीके से पेश किया है. पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा को स्क्रीन पर ज्यादा वक्त भले ही ना मिला हो लेकिन फिर भी दोनों अपने एक्शन से आपका दिल जीत लेगें. एनाबेल स्केरी होने के साथ ही मजेदार भी है जो आपको डराने के अलावा एंटरटेन भी करेगी.
Also Read:TV से लेकर Tik Tok तक धमाल मचा रहीं आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस अवनीत कौर, देखें क्यूट याशमीन लुक
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )