मुंबई। सिनेमा का शौकीनों का लगता है आजकल डर का चस्का लगा है। स्त्री को हंसते हंसते 100 करोड़ के करीब पहुँचाने जा रहे दर्शकों को पिछले शुक्रवार को हॉलीवुड से द नन के रूप में एक और खौफ़नाक ‘सौगात’ मिली थी और इस फिल्म को भी भरपूर कमाई हुई है।
कोरिन हार्डी के निर्देशन में बनी द नन ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के तीन दिनों में 28करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। ये सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म कॉन्जूरिंग सीरीज़ की पांचवी और कॉन्जूरिंग 2 का स्पिन ऑफ़ है। डेमियन बिचर और टीसा फ़ार्मिंगा स्टारर द नन को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आठ करोड़ का कलेक्शन मिला था।
Also Read : ईशा गुप्ता ने पार की सारी हदें, बेड पर लेटकर किया ऐसा गंदा काम कि यूजर्स बोले- हम तैयार हैं
Also Read : सारा खान और अंगद हसीजा का बेडरुम सीन हुआ लीक
पहले दिन (शुक्रवार) – आठ करोड़ रूपये
दूसरे दिन (शनिवार) – 10 करोड़ 20 लाख रूपये
तीसरे दिन (रविवार) – 10 करोड़ रूपये
Also Read : Box Office Collection: स्त्री का धमाकेदार कलेक्शन 100 करोड़ क्लब के नजदीक, कमाए 82 करोड़
इस फिल्म को इंडिया में 1603 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है। बता दें कि नन के कारण ही पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई भारतीय फिल्मों का हाल बुरा हुआ ।
द नन, 1952 में रोमानिया के सैंट कार्टा में उस ऐबी यानि नन के रहने की जगह, की कहानी है, जिसके एक दरवाजे के अंदर शैतान भी रहता है। जो उस दरवाजे के भीतर जाता है, मारा जाता है। शैतान से बचने के लिए नन तो फांसी तक लगा लेती है। बाद में एक पादरी और सिस्टर नन को वहां भेजा जाता है। धीरे धीरे कर वो उस शैतान के साथ संघर्ष करते हैं। इस फिल्म को दर्शक इसके बैकग्राउंड स्कोर और कुछ ऐसे डरावने सीन्स के कारण पसंद कर रहे हैं जो आमतौर पर भारतीय फिल्मों में देखे नहीं जाते।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )