जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी मुकुल गोयल लगातार पुलिसकर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को लोगों से शालीनता से पेश आने की बात कर रहे हैं. वहीँ चंद लोग उनकी बातों और आदेशों को हवा में उड़ा रहे हैं. मामला बुलंदशहर जिले का है, जहाँ महज बाइक टकराने की बात पर एक होमगार्ड ने दो युवकों को बीच सड़क बेल्ट से पीटा. पूरे वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये है मामला
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का है, जहां जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव करौंजी के पास एक होमगार्ड दो बाइक सवार युवकों को पकड़कर बेल्ट से सरेआम पीट रहा है. होमगार्ड के तालिबानी रवैया का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में होम गार्ड युवकों की बेल्ट से पिटाई कर रहा वायरल वीडियो में होमगार्ड युवकों से पूछ रहा है कि क्यों भाग रहे थे?, कहां लूट करके आ रहे हो?, कहां है तुम्हारा तमंचा?, जैसे सवाल किसी बड़े बदमाश से पूछे जाते हैं.
डायल 112 पर तैनात है आरोपी
बता दें कि जिन युवकों को होमगार्ड पीट रहा है वह जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के मंगलपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि महज बाइक टकराने के बाद होमगार्ड ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की. इस पूरे मामले के बाद दोनों में से एक युवक राहुल द्वारा होमगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.पुलिस द्वारा इस मामले में एक्शन लिया गया है और होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. होमगार्ड की पहचान कर ली गई है और पास की ही कोतवाली की एक डायल 112 पर तैनात बताया जा रहा है
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )