उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग आए दिन चर्चा में रहता है, कभी अच्छे कामों से तो कभी कर्मचारियों की करतूतों की वजह से मामला हरदोई जिले का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत दिखाई पड़ रहा है। वहीं दूसरा ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे संभालने की कोशिश में जुटा है। मामले में सीओ सिटी विकास जायसवाल का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक होमगार्ड जो कि ट्रैफिक व्यवस्था को देख रहा था, जिसने ड्यूटी के दौरान ही शराब के नशे में राहगीरों से अभद्रता की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस के द्वारा उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को हरदोई शहर कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड पवन कुमार की ड्यूटी शहर के लखनऊ चुंगी पर थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर को नशे में धुत्त यह होमगार्ड काफी देर तक लखनऊ चुंगी पर हंगामा करता रहा। इस दौरान वहां ट्रैफिक व अन्य होमगार्ड उसको चौराहे से पकड़कर किनारे लाए। होमगार्ड इस कदर नशे में था कि जब उसके साथी व ट्रैफिक पुलिस का सिपाही उसे सड़क के किनारे ले जा रहे थे तो वह बुरी तरह लड़खड़ा रहा था।
#हरदोई ऑन ड्यूटी नशे में टल्ली होमगार्ड जवान का वीडियो वायरल, #हरदोई के #लखनऊ चुंगी का मामला। @hardoipolice @Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/Wsca38Cp9i
— उत्तर प्रदेश समाचार (@U_P_Samachar) November 10, 2021
सड़क पर काटा हंगामा
शराबी पुलिसकर्मी द्वारा लोहे का ट्रैफिक बैरियर भी बीच सड़क पर पलट दिया गया और राहगीरों से भी अभद्रता की गई। जब स्थिति हाथ से छूटने लगी तो साथी पुलिस कर्मचारियों के द्वारा कंधों पर उठा कर शराबी पुलिस कर्मी को किनारे ले गया। आलम कुछ ऐसा था कि जब उसको एक कुर्सी पर बैठाया तो वह कुर्सी से गिर पड़ा। इसके बाद एक ऑटो बुलाकर उसमें चढ़ाने की कोशिश की गई तो वह फिर जमीन पर गिर पड़ा। होमगार्ड का मेडिकल कराया गया है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
Also Read: फतेहपुर: तबादले से परेशान सिपाही ने खाया जहर, हालत गंभीर