बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) के कथित अपमान के नाम पर पूरे देश में किए जा रहे दंगे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home ministry) ने तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है। मंत्रालय ने कहा है कि हिंसा के दौरान उन्हें भी टारगेट किया जा सकता है। बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के नाम पर देश के कई शहरों में हिंसा हुई। दंगाइयों ने पुलिस हमला कर दिया। इस दौरान तोड़फोड़, आगजनी और पत्थरबाज़ी की कई घटनाएं सामने आईं।
देश में शांति-व्यवस्था बिगाड़ने की हो सकती है कोशिश
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बरक़रार रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों से उचित दंगा गियर में रहने के लिए कहा गया है। देश में शांति-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए जानबूझकर कोशिश की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ ही जरुरत होने पर अर्धसैनिक बलों को भी मुकाबला करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।
अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस को भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा, राज्य पुलिस से अपने भाषणों में हिंसा और भड़काऊ बयान देने वालों और उसे लाइव पोस्ट करने वालों की शिनाख्त करने के लिए कहा है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से जरूरी कदम उठाने, सरहदों पर नजर रखने और संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने को कहा है। उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों में हिंसा और पुलिस पर हमले के मद्देनज़र यह निर्देश जारी किए गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )