कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध, शादी की रात ही उठाया था हाथ…, Honey Singh पर पत्नी ने लगाए कई संगीन आरोप

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर, रैपर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर इन दिनों घरेलू हिंसा और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. शालिनी का आरोप है कि हनी सिंह, उनके माता पिता और छोटे, भाई बहनों से उनका शोषण किया है. शालिनी ने इन सब के खिलाफ दिल्ली की तीज हजारी कोर्ट में याचिका दाखिल की है. 160 पन्नों की याचिका में शालिनी ने 10 साल पुराना हनीमून का एक ऐसा राज खोला है, जिसे आज तक कोई नहीं जानता था. शालिनी का आरोप है कि हनीमून के दौरान ही हनी सिंह ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी.


शालिनी तलवार ने याचिका दर्ज करवाते हुए बताया की, हनी सिंह और शालिनी दोनों ही साथ में एक ही स्कूल में पढ़ते थे, वहीँ से दोनों का अफेयर शुरू हुआ. इनका रिलेशनशिप काफी लम्बा चला जिसके बाद से दोनों ने करीब 10 साल के बाद 14 मार्च साल 2010 को दोनों के घर वालों की मर्जी से दोनों की सगाई हुई और 23 जनवरी 2011 में दोनों ने परिवार वालों की मौजूदगी में सरोजनी नगर के गुरुद्वारे में शादी कर ली. हनी सिंहको म्यूजिक से शुरू से ही प्यार था. म्यूजिक के प्रति उसके प्यार की वजह से ही शालिनी ने भी उसका हमेशा साथ दिया.


हनी के हनीमून पर बदले तेवर-
शालिनी ने अपनी याचिका में बताया कि, शादी के बाद जब वह हनीमून के लिए मॉरिशस गए तभी से उन्होंने (हनी सिंह) उनके ऊपर हाथ उठाना शुरू कर दिया था. याचिका में कहा गया है कि दोनों मॉरीशस पहुंचे तो शालिनी ने अहसास किया कि हनी सिंह का व्यवहार बदला गया था वो ज्यादातर चुप और शांत रहने लगा. हनी सिंह के बदले हुए व्यवहार को देखकर होटल में शालिनी ने हनी सिंह से उसके बदले हुए व्यवहार के बारे में पूछा तो वह आगबबूला हो गया.


Shalini Talwar, Honey Singh, Honey Singh assaulted wife Shalini Talwar, Shalini Talwar on honeymoon serious allegations, honey singh wife shalini big revealition

हनी सिंह बोले- मुझसे सवाल कैसे किया-
गुस्से में हनी सिंह ने शालिनी को बेड पर जोरदार धक्का मारा और चिल्लाने लगा कि यो यो हनी सिंह से सवाल करने की हिम्मत किसी की नहीं होती, तो तुम भी मुझसे कभी कोई सवाल मत करना.


Shalini Talwar, Honey Singh, Honey Singh assaulted wife Shalini Talwar, Shalini Talwar on honeymoon serious allegations, honey singh wife shalini big revealition

शालिनी से शादी नहीं करना चाहते थे हनी सिंह-
हनी सिंह ने शालिनी से कहा था की, मैं वैसे ही शादी को लेकर परेशान हूं. मैं तो शादी करना ही नहीं चाहता था, लेकिन मैंने तुमसे वादा किया था, इसलिए मुझे शादी करनी पड़ी’. लंबे रिलेएशनशिप में रहने के बाद हनी सिंह से ये बातें सुनने के बाद शालिनी पूरी तरह टूट गई थी. ये बोलकर हनी सिंह होटल के कमरे से बाहर निकल गया.


Shalini Talwar, Honey Singh, Honey Singh assaulted wife Shalini Talwar, Shalini Talwar on honeymoon serious allegations, honey singh wife shalini big revealition

होटल में उठाया था हाथ-
शालिनी के आरोप में यह साफ़ जाहिर हुआ था कि हनी सिंह ये कहने के बाद से अगले दस से बारह घंटे तक वापस नहीं आये. जब वो वापस आया तो शालिनी ने उससे हनीमून के दौरान होटल के कमरे में अकेला छोड़कर जाने का कारण पूछा तो हनी सिंह ने बड़ी बेरहमी से शालिनी की पिटाई की, जिसके बाद दोनों के संबंध बेहद खराब हो गए.


दूसरी महिलाओं के साथ हैं हनी के शारीरिक संबंध-
शालिनी ने याचिका में आरोप लगाए हैं कि हनी सिंह का दूसरी महिलओं के साथ शारीरिक संबंध हैं. शालिनी का कहना है कि किसी भी कंसर्ट या सिंगसिंग टूर पर अपने साथ ले जाने के लिए हनी सिंह उनके साथ बुरी तरह मारपीट भी करते हैं.


शालिनी का दावा है कि शादीशुदा होने की कोई भी निशानी वो सार्वजनिक नहीं करता था और इसीलिए उसने सगाई पर पहनाई गई हीरे की अंगूठी भी उतार दी थी. उस दौरान ये कहकर अंगूठी उतारी थी कि हीरे पहनना उनके नसीब के लिए अच्छा साबित नहीं होता. आपको बता दें कि हनी सिंह ने अपनी शादी को तीन सालों तक दुनिया से छुपा कर रखा था. साल 2014 में हनी सिंह ने पहली बार शालिनी को फैंस के इंट्रोड्यूस कराया था.


Also Read: मालदीव बीच पर बिकिनी में बलखाती दिखीं Surabhi Chandna, फैंस बोले- एकदम ‘नागिन’


Also Read: Gandi Baat फेम Gehna Vasisth ने Nude होकर किया लाइव स्ट्रीम, पूछा- क्या मैं वल्गर लग रही हूं ?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )