दिल दहला देने वाला आतंकी हमला 26/11 का पोस्टर रिलीज़, देखें अनुपम खेर का दमदार लुक

बॉलीवुड: मुंबई ताज होटल में 2008 में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले में बहुत लोग मारे गए थे. इस हमले को पूरी दुनिया 26/11 के नाम से जानती है. इस आतंकी हमले पर वैसे तो कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन इस बार हॉलीवुड भी इस हमले पर जल्द फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम मुंबई होटल है, जिसका पोस्ट आज रिलीज हो गया है. पोस्टर में पांच लोग दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल, अर्मी हैमर, नाज़नीन बोनादी, जेसन इसाक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म को एंथोनी मारस ने डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म अनुपम खेर की पहली हॉलीवुड फिल्म होगी.


वहीं इससे पहले अस फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा था कि साल में 2008 नवंबर में मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी लश्कर ए तैयबा के हमले की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म होटल मुंबई आतंकवादी हमले के समय लोगों के धैर्य का तह दिल से सम्मान करती है और इस बात को रेखांकित करती है कि मानवता का धर्म सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.


देखिये अनुपम खेर की फिल्म होटल मुंबई का पोस्टर…



https://www.instagram.com/p/Bvytie7BbSu/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BvLQB-nBwB3/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bvx6YVYBfg_/?utm_source=ig_embed

26/11 आतंकी हमले पर बनी अनà¥à¤ªà¤® खेर की फिलà¥à¤® होटल मà¥à¤‚बई का पहला पोसà¥à¤Ÿà¤° रिलीज (फोटो कà¥à¤°à¥‡à¤¡à¤¿à¤Ÿ- सोशल मीडिया)

2008 में लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल समेत 7 जगहों पर हमला किया था. इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. आतंकियों और मुंबई पुलिस के बीच मुठभेड़ तीन दिनों तक चली थी. इस आतंकी में हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हादसे के चलते बॉलीवुड भी सदमें में आ गया था.


Also Read: सोभिता धुलिपाला की बोल्ड वीडियो को देखकर फैंस बोले- So Cute!


बॉलीवुड हमेशा से ही आंतकी हमलों और देश की स्तिथी पर फिल्में बनाता रहा है. ऐसे ही पहले भी 26/11 के नाम से इसी हमले पर फिल्म बनाई जा चुकी है. उस फिल्म के माध्यम से उस घटनाक्रम को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई थी और दर्शकों को फिल्म काफी पसंद भी आई थी. इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था. इस फिल्म में नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.


Also Read: स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर बिखेरे अपने हुस्न का जलवे, Video देख फैंस ने की जमकर तारीफ़


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )