Tech News: अपनी स्थानीय भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं UPI APP, जानें सही तरीका

 

 

आज कल के समय में डिजिटल पेमेंट की वजह से लाइफ काफी आसान हो गई है. दरअसल, अब ज्यादा कैश रखने की जरूरत ही नहीं पड़ती. यही वजह है कि, चाहे शॉपिंग हो या फिर कहीं खाना पीना, हर जगह आप क्यूआर कोड से झट से पेंमेंट कर सकते हैं. मौजूदा समय में Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे कई UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ऐप का इस्तेमाल इसके लिए किया जा रहा है. अधिकतर लोग इन ऐप्स का यूज इंग्लिश में करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन ऐप्स का यूज आप हिंदी या अपनी रीजनल भाषा में भी कर सकते हैं. इसके लिए हम आज की खबर में आपको स्टेप टू स्टेप बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे आप ऑनलाइन पेमेंट एप की भाषा बदल सकते हैं.

PhonePe के कस्टमर इस तरह बदलें भाषा-

अगर आप फोन पे यूजर हैं तो सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें.

उसके बाद लैंग्वेज चेंज करने के लिए प्रोफाइल ऑप्शन पर जाकर
क्लिक करें.

इसके बाद इसमें नीचे के तरफ Drop Down करें और फिर Settings and Preferences ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद Languages के ऑप्शन को चुनें और Continue के
बटन पर क्लिक करें.

उसके बाद आप फोन पे में आप किसी भी भाषा जैसे हिंदी, मराठी,

बांग्ला आदि भाषा का चुनाव कर सकते हैं.

इसके बाद ऐप को अपने रीजनल लैंग्वेज में यूज कर सकते हैं.

GPay के कस्टमर इस तरह बदलें भाषा-

इसके लिए सबसे पहले गूगल पे ऐप को ओपन करें.

इसके बाद इसमें अपने प्रोफाइल को ओपन करें.

आगे आपको सेटिंग का ऑप्शन का दिखने लगेगा जिस पर क्लिक करें.

आगे आपको स्क्रीन पर पर्सनल जानकारी दिखाएं जिस पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको नीचे के तरफ Language का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.

यहां अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं.

Paytm के कस्टमर इस तरह बदलें भाषा-

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल ऐप को ओपन करें.

इसके बाद अपने ऐप की प्रोफाइल सेटिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
फिर आपको Language बदलने की ऑप्शन दिखेगा.

यहां अपनी पसंद की भाषा को चुनकर Continue बटन पर क्लिक करें.

फिर आपके ऐप की भाषा कुछ ही मिनटों में बदल जाएगा.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )