आज के समय में मोबाइल कर किसी के लिए एक बेहद जरूरी डिवाइस है. मोबाइल के साथ साथ अब बहुत से ऐसे डेली यूज के डिवाइस हैं जिन्हें चार्ज करना पड़ता है. जिस वजह से लोगों की लाइफ में चार्जर की भी काफी अहमियत है. पर कई बार देखा जाता है, अलग अलग डिवाइस में अलग ही चार्जर लगते हैं. ऐसे में अमेज़न से एक डिवाइस खरीद कर कई चार्जर साथ रखने से छुटकारा पाया जा सकता है. इस डिवाइस से स्मार्टफोन, टैबलेट (Tablet), ट्रिमर (Trimmer), ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth Speaker), और लैपटॉप (Laptop) एक साथ चार्ज किया जा सकता है.
अमेज़न से खरीदें ये डिवाइस
अगर आप पतला पिन, मोटा पिन, टाइप सी, माइक्रो यूएसबी, और टाइप A से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अमेज़न से थ्री इन वन केबल (Three in one cable) खरीदें. इस केबल को चार्जर में लगा कर एक साथ मोबाइल फोन, ट्रिमर और ब्लूटूथ चार्ज कर सकते हैं. ये डिवाइस देखने में काफी कूल लगता है. इस केबल की लंबाई 2 मीटर है. ये उलझेगी नहीं.
इस तरह एक ही चार्जर से एक साथ करें सभी डिवाइस चार्ज
1. सभी डिवाइस एक साथ चार्ज करने के लिए इस केबल को चार्जर में लगा दें.
2. चार्जर में केबल लगाने के बाद स्विच ऑन कर दे.
3. इसके बाद केवल में एक LED लाइट जलने लगेगी.
4. इस केबल में एक साथ सभी डिवाइस चार्ज में लगा दे.
5. यह केवल चार्जिंग और इलेक्ट्रिसिटी फ्लो को भी कंट्रोल करने में मददगार है.
6. शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन की वजह से अधिक बिजली होने के कारण शार्ट सर्किट नहीं लगेगी.
Also Read : Tech News : Jio यूजर्स गलती से भी ने करें ये काम, कंपनी ने मैसेज भेजकर किया अलर्ट