Tech News: अगर खो गया है रिमोट, तो इस तरह मोबाइल से कंट्रोल करें TV

कई बार ऐसा होता है कि हम टीवी देखने बैठते हैं और रिमोट नहीं मिलता है. ऐसा लगभग हर घर में होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रिमोट एक बेहद ही छोटी सी चीज होती है. ऐसे में कई बार इधर उधर हो जाने पर जब रिमोट सही समय पर नहीं मिलता तो काफी गुस्सा आता है. इसी समस्या का समाधान लेकर आज हम आए हैं. रिमोट खोने जैसी स्थिति में आप अपने मोबाइल को टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, आज गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्स उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से आप अपना टीवी मोबाइल की सहायता से कंट्रोल कर सकते हैं. आइए आपको इसका सही तरीका बताते हैं.

इस ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं आप अपना टीवी

अगर आपके पास Xiaomi या Redmi का स्मार्टफोन है, तो आप इस फोन में उपलब्ध MI Remote ऐप से अपने टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. Xiaomi और Redmi के स्मार्टफोन में इंफ्रेड सेंसर होता है, जो कि फोन को टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल करने में मदद करता है.

ये है स्टेप्स…

1.अपने स्मार्टफोन को टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में MI Remote App ओपेन करना होगा.

2. ऐप ओपेन करते ही आपको ऊपर की ओर दाईं तरफ एक + का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई विकल्प खुलकर सामने आ जाएंगे जैसे- टीवी, एसी, सेट टॉप-बॉक्स, फैन मी टीवी, स्मार्ट बॉक्स आदि.

3. इसमें से आपको टीवी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको इनमें से टीवी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपसे आपकी टीवी का ब्रांड नेम पूछा जाएगा. इसके बाद आपसे कई प्रश्न पूछे जाएंगे कि आपका टीवी ऑन है या नहीं. इन सारे प्रश्नों का जवाब देने के बाद आपका टीवी आपके मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाएगा और आप अपने स्मार्टफोन का टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.

गूगल के इस एप से मोबाइल को बना सकते हैं रिमोट

1.इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में मौजूद किसी भी एप स्टोर में जाकर गूगल टीवी एप को डाउनलोड करना होगा.

2.इसके बाद इस ऐप को ओपेन करना होगा. ऐप को ओपेन करते ही नीचे की तरफ आपको ‘टैप रिमोट’ का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

3.इसके बाद आपको एप में ऊपर की तरफ मौजूद स्कैनिंग फॉर डिवाइसेस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

4.इसके बाद आपको अपने टीवी के ब्रांड और मॉडल का चुनाव करना होगा. इसके बाद आपकी टीवी स्क्रीन पर एक कोड दिखाई दे रहा होगा. उस कोड को जैसे ही आप अपने गूगल टीवी पेल ऐप में दर्ज करेंगे, आपके मोबाइल में टीवी रिमोट का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा. अब आप अपने फोन का एक टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )