आज कल के समय में मोबाइल एक बेहद ही खास और जरूरी डिवाइस बन गया है. लोगों के लिए शापिंग पर जाने से लेकर खाने पीने तक के समय इसकी जरूरत होती है. पर कई बार ये देखने को मिलता है कि लोग नया मोबाइल आते ही अपने पुराने फोन को किफायती दामों पर बेच देते है. किसी दूसरे के पास जाने से मोबाइल में मौजूद आपका डाटा, फोटो और पर्सनल चीजें भी किसी असुरक्षित हाथों में जाने का खतरा हो जाता है. कई बार फोन बेचते समय अपना डाटा उसमे से डिलीट नहीं करते हैं. जिस वजह से आप मुश्किल में पड़ जाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं. तो अगर आप भी अपना फोन बेचने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
गैलरी को करें खाली
सबसे पहले ये सुनिश्चित कीजिए कि आपके मोबाइल में जितने भी फोटोज़ हैं, वो डिलीट कर दिए जाएं. फोन को बेचने से पहले आपकी गैलरी पूरी तरह से खाली हो. ड्राइव में मौजूद सभी फोल्डर्स को चैक करें कि कहीं कोई फोटो रह तो नहीं गई. वॉट्सऐप गैलरी, फेसबुक गैलरी और एलबम पर विशेष ध्यान दीजिए.
सभी पेमेंट्स ऐप को करें अनइंस्टॉल
अपना फ़ोन बेचने से पहले इनमें उपलब्ध सभी पेमेंट ऐप को अनइस्टॉल कर लें. इससे कोई भी आपके खाते से पैसे नहीं निकाल पाएगा. इनमें पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या फिर अन्य कुछ ऐप्स हो सकती हैं. तो फोन के बेचने से पहले इस तरह की तमाम ऐप्स रिमूव कर लें.
जरूरी डॉक्यूमेंट भी कर दें डिलीट
सोशल मीडिया ऐप को भी कर दें अनइंस्टॉल
अपना फ़ोन बेचने से पहले इनमें उपलब्ध सभी तरह से सोशल मीडिया ऐप जैसे वॉट्सअप, फेसबुक, ईमेल और इंस्टाग्राम हटाने से कोई भी आपके सोशल मीडिया को हैक नहीं कर पाएगा और ना ही इनका गलत इस्तेमाल कर पाएगा.
फ़ोन को करें फैक्ट्री डेटा रिसेट
अपने पुराने फ़ोन से हर तरह से जरूरी चीज़ें अपने नए फ़ोन या लैपटॉप में कॉपी कर लें. इसके बाद सेटिंग में जाकर अपने पुराने फ़ोन को फैक्टरी डेटा रिसेट कर दें. इस प्रक्रिया को करते समय इरेज ऑल (Erase All) का विकल्प भी चुन लें. इससे आपका फ़ोन एकदम नए जैसा खाली हो जाएगा.
Also read : Tech News: यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आया इंस्टाग्राम, अब चैट के जरिए हो सकेगी शॉपिंग