अभी से गर्मियों की भीषण शुरुआत हो चुकी है। इतनी गर्मी में बाहर निकलना बेहद ही मुश्किल हो गया है। क्योंकि तेज धूप की वजह से चेहरे और स्किन पर टैनिंग हो जाती है जो बड़ी ही मुश्किल से हटती है। तेज धूप की ही वजह से चेहरे पर पिंपल्स भी होने लगते हैं। पिंपल और टैनिंग रिमूव करने के लिए लोग पार्लर में हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, पर आज हम आपको इन दोनों समस्याओं को दूर करने के घरेलू तरीके बताएंगे। ये घरेलू नुस्खे बेहद ही आसान हैं, और आसानी से मिलने वाली चीजों से बने हैं।
संतरे के छिलके का स्क्रब
ऑयली स्किन है तो टैनिंग के साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल को दूर करने के लिए संतरे के छिलके और दूध को मिलाकर स्क्रब बनाएं। ये चेहरे की रंगत को निखारने के साथ ही स्किन को ऑयल फ्री बनाता है। वहीं दूध त्वचा नें जरूरी मॉइश्चर को बनाकर रखता है। इसे बनाने के लिए संतरे के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें। फिर इसमे दूध मिलाकर चेहरे पर लगा लें। सूख जाने पर पानी से धो दें।
नींबू और चीनी का स्क्रब
तैलीय त्वचा के लिए नींबू का स्क्रब भी बढ़िया तरीके से काम करता है। इसके लिए थोड़ी सी चीनी लेकर उसमे नींबू का रस मिला लें। फिर इसे हल्के हाथों से चेहरे पर और टैनिंग वाले एरिया पर रगड़ें। थोड़ी देर बाद इसे धो लें। ये पूरे शरीर की टैनिंग को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
चावल के आटे से तैयार स्क्रब
चावल के आटे से भी स्क्रब बनाकर तैयार किया जा सकता है। ये चेहरे पर नेचुरल चमक देता है। इसे बनाने के लिए चावल को पीसकर पाउडर बना लें। इसमे शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर टैनिंग वाले हिस्से पर लगाकर सूखने दें। ये स्क्रब ऑयली स्किन पर भी काफी तेजी से काम करता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )