टेक्नोलॉजी: आज के समय में हर काम मोबाइल पर डिपेंड करता है। जिसके चलते मोबाइल पर काफी ज्यादा वर्क लोड भी हो जाता है। यही वजह है कि कई बार फोन की बैटरी में दिक्कत होने लगती है। कई बार बैटरी हमारी कुछ छोटी गलतियों की वजह से भी जल्दी ड्रेन हो जाती हैं। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी को खराब होने से बचा सके हैं। ये टिप्स बेहद ही आसान हैं।
बैटरी बचाने को अपनाएं ये टिप्स
सबसे पहले बैटरी बचाने के लिए आप ब्लूटूथ की तरह लोकेशन और GPS ट्रेकिंग और ज़रूरत न होने पर Wifi को भी बंद रखें। GPS ट्रेकिंग ऑन रहने पर लगातार सेटेलाइट को लगातार रेडियो वेब भेजता रहता है जिसकी वजह से फोन की बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी ड्रेन होती है।
इसके अलावा आपकी बैटरी को ड्रेन करने में आपके मोबाइल के वॉलपेपर का भी बड़ा हाथ होता है। इसी के चलते कोशिश करें कि फोन के Wallpaper को ब्लैक कलर का ही रखें, इससे फोन की बैटरी ज़्यादा देर चलेगी।
इस्तेमाल करें बैटरी सेवर
इन सबके अलावा बैटरी को बचाने में सबसे जुड़ा योगदान बैटरी सेवर का होता है। दरअसल, सबसे पहले Phone की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद यहां आपको कई सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे इसमें से ‘Battery’ का ऑप्शन दिखेगा। ये ऑप्शन हर फोन में अलग-अलग जगह हो सकता है। जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है कि बैटरी इस फोन में बैटरी का ऑप्शन सेटिंग्स में जाते ही मिल जाता है। मगर ऐसा हो सकता है कि ये आपके फोन में कहीं अडिशनल सेटिंग्स में मौजूद हो। इसमें आप Battery Saver ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स बंद हो जाएंगी।
Also read: नाइजीरिया में Twitter बैन, मौके को भुनाने में जुटा भारतीय KOO
Also Read: PF अकाउंट यूजर्स के लिए बड़ी खबर: खाते से लिंक करें आधार वरना हो जायेगी दिक्कत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )