Tech News: इस एप की मदद से WhatsApp पर शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज, जानें सही तरीका

अक्सर आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि, आप किसी अपने किसी खास के जन्मदिन भूल जाते हैं. कभी किसी को नींद आ जाती है जिस वजह से समय आने पर विश करना भूल जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी को सबसे पहले बर्थडे विश करना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक ऐप की मदद से किसी को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं समय पर दे सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है. आइये इसके बारे में आपको बताते हैं.

मैसेज भेजने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1-किसी को भी सबसे पहले बर्थडे विश करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डू इट लेटर ऐप डाउनलोड करें.
2-इसके बाद इस ऐप को ओपन कर क्रिएट यानी प्लस बटन के ऊपर टैप करें.
3- यहां आपको अलग-अलग मैसेजिंग ऐप्स दिखाई देंगे. इनमें से वॉट्सऐप का चयन करें.
4-अब आप जिन्हें भी मैसेज भेजना चाहते हैं उनका नंबर सेलेक्ट करें.
5-नीचे बॉक्स में टेक्स्ट मैसेज लिखें. इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.
6-इसके बाद जिस समय पर इसे भेजना चाहते हैं वह टाइम सेलेक्ट करें.
7-अब ऊपर की तरफ राइट साइड में सही के निशान पर क्लिक कर दें.

डू इट लेटर ऐप से किसी को भी करें बर्थडे विश, image-canva

अपने आप सेंड होगा मैसेज

खास बात ये है कि, इस ऐप में आप जो भी मैसेज टाइप करके रखेंगे वह समय आने पर अपने आप ही सेंड हो जाता है. अन्य ऐप के मुकाबले इस पर रिमाइंडर और टाइमिंग सेट करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह बहुत ही ज्यादा कारगर है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस ऐप के बारे में जानते हैं और इसे डाउनलोड तो कर लेते हैं, लेकिन इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप परमिशन देते समय टर्म एंड कंडीशन ध्यान से पढ़ें.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )