आज के समय में मोबाइल फोन हम सभी की जिंदगी का बेहद ही अहम हिस्सा हो गया है. ऐसे में जब कभी हम मोबाइल पर कोई काम कर रहे होते हैं, या फिर कुछ देख रहे होते हैं, अगर उस वक्त एड आ जाए तो काफी गुस्सा आता है. पर रियलमी स्मार्टफोन यूज़र्स ( Realme UI 4.1 ) अपने फोन को अपडेट करने के बाद से इस बात से काफी परेशान हैं. ऐसे में आज की खबर में हम आपको कुछ फोन के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप मोबाइल पर आने वाले अनचाहे एड्स को रोक सकेंगे.
सिस्टम ऐप में ऐसे करें ads डिसेबल
1. स्मार्टफोन खरीदते समय इनमें पहले से कुछ ऐप्स होते हैं. इससे ads डिसेबल कर सकते हैं.
2. इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग के ऊपर क्लिक करना होगा.
3. अब एडिशनल सेटिंग के ऊपर क्लिक करें. यहां आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे.
4. इनमें से get recommendation के ऊपर क्लिक करें.
5. इसे हमेशा के लिए डिसेबल कर सेटिंग को सेव कर लें.
2. इसके बाद Home screen and lock screen पर क्लिक करें.
3. अब swipe down on Home screen सेक्शन पर क्लिक कर दें.
4. यहां आपको personalised app, show app suggestion, add app search विकल्प देखने को मिलेंगे.
5. इनमें से सभी सेटिंग को हमेशा के लिए डिसेबल कर दें.
Hot app and games से करें विज्ञापन ऑफ
1. सबसे ज्यादा लोग ऐप सजेशन और Hot app and games के विज्ञापनों से परेशान होते हैं.
2. इसे ऑफ करने के लिए स्मार्ट फोन की सेटिंग के ऊपर क्लिक करें.
3. यहां Download and update सेक्शन पर क्लिक कर दें.
4. इसमें आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे.
5. इनमें से notification alert और hot apps and hot games को डिसेबल कर दें.
6. इसके बाद उन ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दो जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते हैं.
Also Read : Tech News : लंबे समय से अपडेट नहीं किया है आधार तो मुश्किल में पड़ सकते हैं आप, जानें अपडेट करने का तरीका