Tech News: ऑफिशियल IDs लेकर घूमना नहीं पसंद तो WhatsApp पर कर सकते हैं डाउनलोड, ये है तरीका

आज के समय में लोगों को अपने साथ जरूरी कागजात रखना आफत लगता है. ऐसे में कुछ समय पहले ही सरकार ने DigiLocker एप डाउनलोड किया था. ताकि लोग अपने फोन में ही डिजिटल डॉक्यूमेंट रख सकें और उन्हे हर समय अपने साथ कैरी ना करना पड़े. DigiLocker एक ऐसा ऐप है जो आपके सभी प्रामाणिक आईडी और प्रमाणपत्रों के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन रखता है. अब खबर आ रही है कि, यूज़र्स वॉट्सऐप पर भी डिजिलॉकर सर्विस पा सकते हैं. वॉट्सऐप पर डिजिलॉकर MyGov Helpdesk Chatbot के ज़रिए काम करता है और यूज़र्स DigiLocker से आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट को वॉट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. आइये आपको इसका सही तरीका बताते हैं.

एक नंबर से एक ही फोन में कर सकेंगे इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक, MyGov WhatsApp चैटबॉट एक ही फोन नंबर के ज़रिए काम करता है, जिसे यूज़र अपने WhatsApp पर बहुत सारी आधिकारिक सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने फोन में सेव कर सकते हैं.

इस तरह से करें इस्तेमाल

Step 1- अपने फोन में MyGov हेल्पडेस्क नंबर के रूप में +91 9013151515 फोन नंबर को सेव करें.

Step 2-अब WhatsApp ओपेन करें और MyGov Helpdesk चैट को खोल लें.

Step 3-चैट में ‘Hi’ या ‘Namaste’ टाइप करें.

Step 4- अब चैटबोट आपको दो ऑप्शन देगा- पहला, एक्सेस DigiLocker सर्विस, दूसरा- एक्सेस Co-Win ऑन वॉट्सऐप.

Step 5-यहां पर DigiLocker पर क्लिक करें, और अगर आपके पास DigiLocker अकाउंट है तो ‘Yes’ पर क्लिक कर दें.

Step 6- आधार नंबर को DigiLocker अकाउंट से लिंक करने के लिए अब चैटबोट आपसे 12-डिजिट का आधार कार्ड देने के लिए कहेगा.

Step 7- ऑथेंटिकेशन के लिए अब आपको रेजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP मिलेगा. इस OTP को चैट में एंटर कर दें.

Step 8-अब चैटबोट आपको वह सारे डॉक्यूमेंट दिखाएगा जो आपने DigiLocker में सेव किए हैं. ये सब नंबर की सीरीज़ में होगा.

Step 9- अब, आप जो भी डॉक्यूमेंट या आईडी चाहते हैं, बस उसके सामने सीरियल नंबर को मैसेज कर दें, और चैटबॉट आपको आपकी आईडी के लिए एक पीडीएफ फाइल भेज देगा.

Also Read : Tech News: पब्लिक प्लेस पर USB पोर्ट से मोबाइल चार्ज करना पड़ सकता है भारी, ‘जूस जैकिंग’ फ्रॉड के हो सकते हैं शिकार, खाली हो जाएंगा अकाउंट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )