कई देशों में जब से टिकटॉक बंद हुआ है, तब से लगातार लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो बना रहे हैं. इंस्टाग्राम के रील्स के फीचर को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स लगातार ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर कई दिलचस्प रील्स बनाते हैं और शेयर करते हैं. लेकिन दिक्कत तब होती है, जब रील्स पर उम्मीद के मुताबिक लाइक्स नहीं मिलते. इसकी वजह से फॉलोवर्स बढ़ने की रफ्तार भी थम जाती है. ज्यादा लाइक्स और फॉलोवर्स के लिए रील्स बनाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आपकी रील्स पर लाइक्स भी बढ़ेंगे और फॉलोवर्स की संख्या में भी इजाफा होगा. आइये आपको हम आज इन जरूरी ट्रिक्स के बारे में बताते हैं.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बनाएं वीडियो
अगर आप इंसटाग्राम रील्स पर ज्यादा लाइक्स चाहते हैं, तो ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर रील बनाना ना भूलें. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर रील बनाकर आप ज्यादा रीच हासिल कर सकते हैं. क्योंकि काफी यूजर्स को लगातार ट्रेंडिंग टॉपिक्स की रील्स देखने में बहुत मजा आता है. इससे आपकी रील ज्यादा से ज्यादा यूजर्स पहुंचती है और लाइक्स बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है.
रील्स के साथ क्वालिटी पर दें ध्यान
ज्यादा से ज्यादा रील्स बनाकर आप ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स तक पहुंच सकते हैं. लेकिन रील की क्वालिटी सबसे ज्यादा जरूरी होती है. इसलिए क्वांटिटी से ज्यादा आपको क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. आपकी क्वालिटी आपको दूसरों से अलग करती है. वहीं, हैशटेग का इस्तेमाल करने से इंस्टाग्राम खुद ज्यादा लोगों तक आपकी रील पहुंचाता है.
ट्रेंडिंग म्यूजिक ट्रैक को ना छोड़ें
इंस्टग्राम रील्स के बैकग्राउंड में म्यूजिक ट्रैक लगाना तो आम बात है. लेकिन कई ऐसे भी म्यूजिक ट्रैक होते हैं, जो ट्रेंड में रहते हैं. आपको उन ट्रेंडिंग म्यूजिक ट्रैक पर रील्स जरूर बनानी चाहिए. इससे आपकी रील्स को ज्यादा लाइक्स मिलेंगे. ट्रेंडिंग टॉपिक्स की तरह ट्रेंडिंग म्यूजिक ट्रैक का क्रेज भी इंस्टाग्राम यूजर्स में काफी होता है.
लगातार बनाएं वीडियो
कम लाइक्स और फॉलोवर्स से मायूस नहीं होना चाहिए. इसलिए आपको लगातार रील्स बनाकर शेयर करनी चाहिए. इससे इंस्टाग्राम पर ज्यादा व्यूर्स बढ़ेंगे और आपको फॉलो भी करेंगे. हर काम में सफल होने के लिए दृढ़ता चाहिए, इसलिए लगातार अच्छे कंटेंट की रील्स बनाकर आप भी सफल हो सकते हैं.
Also Read : Tech News : अगर स्लो चल रहा है लैपटॉप तो अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, सिस्टम हो जाएगा दोगुना फास्ट