Zomato के विज्ञापन में ‘महाकाल’ का नाम, निशाने पर ऋतिक रोशन, मंदिर के पुजारी बोले- हिंदू सहिष्णु, दूसरा समुदाय होता तो फूंक देता कंपनी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के एक विज्ञापन में बॉलीवुड ऐक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)  ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के पुजारी बेहद नाराज हो गए हैं। जोमैटो ने अपने एक विज्ञापन (Advertisement) को भगवान महाकाल (Mahakal) से जोड़ दिया है, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। जोमैटो के इस विज्ञापन में ऋतिक रोशन कह रहे हैं कि थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है।

मंदिर के मुजारी महेश ने कहा कि कंपनी ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर को लेकर भ्रामक प्रचार किया है। ऐसे विज्ञापन जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है, वह कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समुदाय होता, तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। जोमैटो हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें।

उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन किसी के मंगाने पर डिलीवरी करने का कोई प्रावधान नहीं है। जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए। कंपनी ने हिंदुओं भावना को ठेस पहुंचाई है। हम इसका घोर विरोध करते हैं। कंपनी ने माफी नहीं मांगी, तो हम कोर्ट जाएंगे।

Also Read: RSS पर फिल्म और वेब सीरीज बनाने का SS राजामौली के सांसद पिता ने किया ऐलान, कहा- संघ न होता कश्मीर बन जाता पाकिस्तान का हिस्सा, मारे जाते लाखों हिंदू

महाकाल मंदिर के पुजारियों के विरोध के बाद उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने विज्ञापन को तथ्यहीन और भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर में सिर्फ अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है। यहां से कहीं भी थाली नहीं भेजी जाती है। इस तरह के भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्रवाई करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )