बॉलीवुड: इंडस्ट्री के हैंडसम स्टार एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरक़रार है. फिल्म ‘वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर पिछले 4 हफ़्तों से लगी हुई है, फिर भी इसका जलवा अभी भी कम नहीं हुआ है. यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा जमाते हुए 300 करोड़ का बिज़नेस कर लिए है. 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘वॉर’ ने अब तक कमाई के मामले कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को ऋतिक और टाइगर की जोड़ी कितनी पसंद आ रही है.
फिल्म ‘वॉर’ के 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी पूरी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की संभावना भी व्यक्त की है कि अब ‘वॉर 2’ की तैयारियां पर शुरू हो जाए. फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर का रोल भी इस फिल्म में लोगों को बेहद पसंद आया है. वाणी भले ही फिल्म में कुछ समय के लिए ही हों, लेकिन उनकी भूमिका फिल्म की कहानी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.

Also Read: Video: इन लड़कियों ने डांस से बिखेरा हुस्न का जलवा, देखकर हो जायेंगे आप भी दीवाने
आपको बता दें, यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘वॉर’ 4000 पर्दों पर रिलीज की गई थी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं, दर्शकों से इतना प्यार पाकर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में कहा था, “हम सभी के लिए जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है, वह है वैश्विक तौर पर मिल रहा दर्शकों का प्यार और प्रशंसा.”
Also Read:वायरल हो रहा सारा अली खान का ये बॉक्सिंग प्रैक्टिस Video, जानिए वजह!
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































