बॉलिवुड ऐक्टर रितिक रोशन का विवादों से नाता खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में उनके खिलाफ चेन्नै के एक बिज़नसमैन ने केस दर्ज कराया, जो उनकी मशहूर ब्रैंड HRX की मार्केटिंग को लेकर है। रितिक और उनके साथियों पर 21 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद उनकी टीम की ओर से भी इस मामले में स्टेटमेंट जारी किया गया है।
बता दें कि शिकायतकर्ता बिज़नसमैन आर. मुरलीधरन ने आरोप लगाया है कि उन्हें गुरुग्राम की एक कंपनी ने रितिक के ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स की ब्रिक्री के लिए स्टॉकिस्ट के रूप में नियुक्त किया था। मुरलीधरन ने अपनी शिकायत में कहा है कि रितिक और उनके साथियों के कारण उन्हें 21 लाख का नुकसान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना उनकी जानकारी के मार्केटिंग टीम को खत्म कर दिया गया, जिसकी वजह से उनके ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स धरे के धरे रह गए और उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब इन प्रॉडक्ट्स की वापस करने की कोशिश, जो रितिक की टीम ने लेने से इनकार कर दिया।
Issued in public interest. @hrxbrand and @iHrithik would request our customers to not believe the rumors being spread on the news.
Link: https://t.co/HamcILiljQ pic.twitter.com/VzTTuSSQZo
— HRX (@hrxbrand) August 28, 2018
Also Read : दिशा पटानी : यशराज बैनर की फिल्म छोड़ने की वजह ऋतिक नहीं बल्कि कुछ और है, जानें क्या ?
अब रितिक की HRX ब्रैंड से जुड़ी टीम ने स्टेटमेंट ट्वीट कर कस्टरमर्स से अपील की है कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें। स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘रितिक रोशन और HRX ब्रैंड का इन खबरों से कोई लेना-देना नहीं है। HRX ब्रैंड को ग्लोबल फ्रैगरेंस की तरफ से कुछ खास पर्पज़ के लिए लाइसेंस मिला था। ग्लोबल की तरफ से कुछ चूक होने की वजह से एचआरएक्स ने उस लाइसेंस को रद्द कर दिया था। अब न तो रितिक और न ही HRX ब्रैंड शिकायतकर्ता मुरलीधरन के लिए जिम्मेदार है। मुरलीधरन को इसमें शामिल करने को लेकर न ही रितिक रोशन और न ही एचआरएक्स ब्रैंड किसी तरह से जिम्मेदार है और न ही ग्लोबल फ्रैगरेंस के ऐक्शन को लेकर जवाबदेह है।’
Also Read : जानें, पहली बार पॉर्न देखकर क्या किया सनी लियोनी ने
रितिक इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सुपर 30’ में व्यस्त हैं। यह फिल्म पटना के मैथ्स टीचर आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। रितिक इस फिल्म में आनंद का रोल कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )