मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जिले का है. जहां एक बार फिर धर्म परिवर्तन (Religion Change) कराने का मामला सामने आया है. एक दलित महिला (Dalit Women) ने अपने पति पर ईसाई मिशनरी (Christian Missionary) वालों के बहकावे में आकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिये दबाब बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही जब महिला ने उसकी बात मानने से मना किया तो उसके पति ने उसे लगातार प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट कर रहा है. महिला का पति उस पर जबरन धर्म परिवर्तन (Religion Change) का दवाब भी बना रहा है.
मामला ललितपुर (Lalitpur) सदर कोतवाली अंतर्गत बुढ़वार ग्राम का है. जहां दलित जाति की महिला सगुन पंथ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर ललितपुर पुलिस अधीक्षक (Lalitpur Superintendent of Police) को एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें उसने अपने पति दिनेश पंथ पर आरोप लगाया है कि वह जबरन उससे धर्म परिवर्तन कराने का दबाब बना रहा है. जबकि वह अपने धर्म से खुश है और धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती है. वहीं जब उसने अपने पति को धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
सगुन का आरोप है कि पति दिनेश पंथ रोजाना उससे मारपीट करता है और ईसाई धर्म स्वीकार करने की बात कहता है. यही नहीं जब भी महिला ऐसा नहीं करने के लिए कहती है, वह उसे घर से निकालने की धमकी भी देता है. पीड़ित महिला सगुन पंथ का आरोप है कि इसके गांव और आस पास के गांव में कुछ लोग गरीब और दलितों को लालच देकर उनसे ईसाई धर्म अपनाने को कह रहे हैं. जिनके बहकावे में आकर पहले इसके पति दिनेश पंथ ने धर्म बदल लिया अब वह उससे भी जबरन धर्म परिवर्तन करने को दबाब बना रहा है.
Also Read: वो दया की भीख मांगती रही और युवक हैवानियत करता रहा, आपको भीतर तक झकझोर देगा ये Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )