उन्नाव में शुक्रवार देर शाम हुए सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की वजह से उन्नाव-हरदोई मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल कराया। जब परिजनों ने मृत पुलिसकर्मियों के शव दिखे तो अस्पताल में हाहाकार मच गया। अस्पताल में हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मियों के शव देखकर अफसरों और सहकर्मियों की आंखें भर आईं। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद को संभाला। मृत पुलिसकर्मियों में शामिल एक महिला सिपाही के मासूम सी बेटी भी है। मृतका का पति उसकी फोटो देखकर रो रहा था।
इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे डायल 112 की पीआरवी 2908 टीम साल्हेनगर करौंदी प्वाइंट से एसआर पंप प्वाइंट के लिए जा रही थी। जटपुरवा वजीरगंज के पास हरदोई की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित हो गया। उससे बचने के चक्कर में पीआरवी टीम के चालक ने वाहन खड्ड की तरफ मोड़ दिया, इस बीच अनियंत्रित टैंकर आकर उसके ऊपर ही पलट गया।
हादसे में जान गंवाने वाले सिपाहियों में कृष्णेंद्र यादव (32) कानपुर देहात के जैनपुर अंबरपुर का मूल निवासी था। सिपाही शशिकला (26) पत्नी आलोक यादव मऊ जिले के मोहम्दाबाद के करहा की रहने वाली थी। जबकि सिपाही रीता (25) पत्नी प्रभाकांत कुशवाहा कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के टिपरिया असालतगंज की रहने वाली थी। उसका मायका भी इसी जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पटेहापुर में है। जबकि सिपाही आनंद सिंह निवासी भगौली सीवान बिहार ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।
शव देखकर कांप गया पति
सिपाही रीता का पति प्रभाशंकर जैसे ही जिला अस्पताल पहुंचा, स्ट्रेचर पर पत्नी का शव देख कांप गया। किसी तरह उसे संभालकर बैठाया गया। वह चीख कर कहता रहा कि रीता तुम हमें छोड़कर चली गई, अब डेढ़ साल की मासूम बेटी आराध्या का क्या होगा। उसे कौन संभालेगा। प्रभाशंकर टीईटी की तैयारी कर रहा है। उसने हाल ही में परीक्षा भी दी थी। शशिकला की मौत की सूचना पर सबसे पहले उसकी दोस्त सिपाही डिंपल जिला अस्पताल पहुंच गई।
Also read: उन्नाव: PRV की गाड़ी पर पलटा ट्रक, 3 सिपाहियों की मौत, 1 घायल, मंजर देखकर दहल जायेगा दिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )