टी20 विश्व कप मैच (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली एक शख्स की पत्नी और उसके ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) का है. आरोप है कि महिला ने पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़े और पाक के समर्थन में नारा (Pro Pakistan slogan) लिखकर व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला था. इसकी शिकायत शख्स ने ही की थी. शख्स की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है.
हिंदुस्तान की हार पर आतिशबाजी, लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद
शिकायतकर्ता पति ईशान मियां के मुताबिक 24 अक्टूबर को टी-20 में भारत बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान से हार गया था. इसके बाद राबिया शम्सी ने आतिशबाजी की. उसने वॉट्सऐप स्टेटस पर भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया. पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा.
जांच में सही पाए गए आरोप, पत्नी समेत ससुरालियों पर FIR
ईशान को इसकी जानकारी उसके दोस्तों से हुई. 29 अक्टूबर को ईशान ने रामपुर SP को अपनी बीवी के खिलाफ तहरीर सौंप दी. उसने बतौर साक्ष्य अपनी वॉट्सऐप स्टेटस का स्क्रीन शॉट भी दिया है. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद 5 नवंबर को पुलिस ने राबिया और उसके मायके वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
पाकिस्तान से हैं पत्नी की भाभी
ईशान मियां के मुताबिक राबिया शम्सी का मायका गंज रामपुर का है. उसकी भाभी उरूज शम्सी पाकिस्तान की रहने वाली हैं. आरोप है कि पाकिस्तान की जीत पर राबिया, उसकी भाभी और बाकी मायके वालों ने जश्न मनाया था. ईशान ने तहरीर में लिखवाया कि जिस तरह पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाजी की गई है. उससे लगता है कि राबिया और उनके मायके वालों के दिलों में भारत के लिए नफरत है.
बता दें कि 24 अक्टूबर 2021 को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच (India-Pakistan Cricket Match) खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने को लेकर उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज किए गए. आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ भी देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )