‘हाइड्रोजन बम आएगा, सब साफ हो जाएगा…’, राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने दो दिन के रायबरेली (Raebareli) दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन वह बचत भवन में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल हुए, जहां विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर तीखा हमला बोला और ‘हाइड्रोजन बम’ का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा,बीजेपी के लोग जो एजिटेट हो रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि आप परेशान मत होइए। हाइड्रोजन बम आने वाला है, और जब आएगा तो सब साफ हो जाएगा।

राहुल गांधी का दावा 

राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा आग की तरह फैल रहा है क्योंकि यह सच्चाई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझना चाहिए कि वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं। राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि उनकी पार्टी इस विषय पर पुख्ता सबूत देने वाली है और यह सबूत जनता के सामने जल्द पेश किए जाएंगे।

Also Read- ‘वोट चोरी पकड़ाने से BJP डिस्टर्ब…’, रायबरेली में काफिला रोके जाने पर बोले राहुल गांधी

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप

राहुल गांधी ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी वोट चोरी की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल से ब्लैक एंड व्हाइट सबूत देने का दावा करते हुए कहा कि जल्द ही एक और ‘विस्फोटक सबूत’ देश के सामने लाया जाएगा।

बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी के दौरे के खिलाफ बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया। यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उस रास्ते पर धरना दिया, जहां से राहुल गांधी का काफिला गुजरने वाला था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगें। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)