‘परिवार और राजनीति से नाता तोड़ रही हूं…’, लालू परिवार में महाभारत, रोहिणी आचार्य ने किया बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने लालू परिवार को बड़ा झटका दिया है। पार्टी की सीटों में कटौती और सियासी स्थिति पर असर पड़ा है, जिससे परिवार की राजनीतिक स्थिति कमजोर नजर आ रही है। चुनाव परिणामों के बाद से ही लालू परिवार के भीतर तनाव की खबरें सामने आ रही हैं।

रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से दूरी बनाई

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के भीतर राजनीति और परिवार दोनों से दूरी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की। शुरू में रोहिणी ने केवल राजनीति छोड़ने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने पोस्ट में महत्वपूर्ण बदलाव किया।

Also Read: बिहार चुनाव नतीजों के बाद BJP का सख्त रुख, पूर्व मंत्री आरके सिंह पार्टी से निलंबित 

संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप

पोस्ट को एडिट करने के बाद रोहिणी ने संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि दोनों ने उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए कहा और उन्होंने सारे आरोप खुद पर लेने की बात भी कही। इस बयान से लालू परिवार के अंदरूनी झगड़े और राजनीतिक बिखराव की खबरें और स्पष्ट हो गई हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)