बलिया (Ballia) जिले के बांसडीह क्षेत्र में तैनात क्षेत्राधिकारी (CO) प्रभात कुमार (CO Prabhat Kumar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे मृतक के परिजनों को धमकाते और अपशब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने परिजनों से कहा, 18 साल से डीएसपी हूं, नेस्तनाबूत कर देंगे, जोकि साफ तौर पर एक दबंगई भरे रवैये को दर्शाता है।
मुआवजे की मांग कर रहा था परिवार
घटना के दौरान पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग कर रहा था। परिजनों के शांतिपूर्ण विरोध के बावजूद प्रभात कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धक्का-मुक्की भी की। यह पूरा घटनाक्रम बांसडीह थाने अंतर्गत एक व्यस्त चौराहे पर हुआ, जिसे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
महिलाओं पर लाठीचार्ज, पुलिस पर बर्बरता के आरोप
मुआवजा न मिलने से नाराज महिलाओं ने जब विरोध किया तो पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसाईं। इस बर्बर कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच और CO प्रभात कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

















































