Home Politics ‘मैं टूट जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं…’, वक्फ बिल पर खड़गे ने अनुराग...

‘मैं टूट जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं…’, वक्फ बिल पर खड़गे ने अनुराग ठाकुर पर किया पलटवार, दे डाली चुनौती

Mallikarjun Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को वक्फ बिल को लेकर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा लगाए गए ‘जमीन हड़पने’ के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। खड़गे ने फिल्म ‘पुष्पा’ के मशहूर डायलॉग का हवाला देते हुए कहा, ‘मैं टूट जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं।’ साथ ही, उन्होंने ठाकुर पर पलटवार करते हुए चुनौती दी कि अगर उन पर लगे आरोप साबित होते हैं, तो वह इस्तीफा दे देंगे।

खड़गे ने कहा- माफी मांगे भाजपा

राज्यसभा में खड़गे ने कहा, ‘अगर बीजेपी के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं डरने वाला नहीं हूं।’ उन्होंने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान से उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है और यह आरोप पूरी तरह निराधार हैं। खड़गे ने इस मुद्दे पर भाजपा से माफी की मांग भी की।

Also Read: ‘जबरदस्ती पारित किया वक्फ विधेयक…’,वक्फ बिल पर बोली सोनिया गांधी

‘राजनीतिक करियर पर लगा बड़ा दाग’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरा जीवन हमेशा एक खुली किताब की तरह रहा है। यह संघर्षों और लड़ाइयों से भरा रहा है, लेकिन मैंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए, जिन्हें बाद में विरोध के कारण वापस लेना पड़ा। हालांकि, खड़गे ने कहा कि उनके राजनीतिक करियर पर यह एक बड़ा दाग है।

ठाकुर को चुनौती – आरोप साबित करें या इस्तीफा दें

खड़गे ने अनुराग ठाकुर को खुली चुनौती दी कि अगर वह उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें संसद में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर वह साबित कर दें कि वक्फ की एक भी जमीन पर मेरा या मेरे बच्चों का कब्जा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। मैं इन चीजों से नहीं डरता। मैं एक मजदूर का बेटा हूं।’

Also Read- ‘भला हो रिजिजू का, जो संसद को वक्फ प्रॉपर्टी होने से बचा लिया…,’ संसद में बोले JDU सांसद ललन सिंह

क्या है विवाद की वजह?

बता दें कि अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल का विरोध करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि वक्फ बोर्ड को मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए संपत्तियों का प्रबंधन करना था, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से भूमि का इस्तेमाल अपने वोट बैंक के लिए किया। ठाकुर ने इसे कांग्रेस की ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ का हिस्सा बताया था।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Secured By miniOrange