‘सिर्फ हिजाब छुआ, कुछ और छू लेते तो…’, विवादित बयान पर संजय निषाद ने मांगी माफी

सिर्फ नक़ाब हटाया है तो इतना हल्ला मचा है, कहीं यहां-वहां हाथ लगा देते तो कितना हल्ला मचता ये कहना था…यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद का है। जिस पर अब उन्होंने माफी मांग ली है। उनका कहना है कि मेरे शब्द से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं वापस लेता हूं। ऐसा कहने के पीछे का मतलब किसी महिला, समुदाय या धर्म के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुस्लिम महिला का बुर्का खींचते नजर आए थे। इसी मामले पर बोलते हुए संजय निषाद ने विवादित बयान दिया था। हालांकि, विवाद बढ़ता देख अब उन्होंने माफी मांग ली है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)