बरेली (Bareilly) शहर में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने रविवार को 22 और लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 34 हो गई है। इनमें 16 लोगों पर बवाल करने और छह लोगों पर मौलाना तौकीर रजा खां की गिरफ्तारी के बाद लोगों को भड़काने का आरोप है। इसके अलावा 26 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी ने बताया कि पथराव और फायरिंग में शुक्रवार को 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
एफआईआर और नामजद आरोपित
पुलिस ने कोतवाली में पांच, बारादरी में दो, किला, कैंट और प्रेमनगर थाने में एक-एक एफआईआर दर्ज कर कुल 125 लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा तीन हजार अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। जांच में सामने आया कि सात थाना क्षेत्रों के पांच पार्षदों सहित कुल 77 लोगों की भूमिका रही, जिनमें से एक पार्षद को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अभी चार पार्षदों समेत 76 लोगों की जांच कर रही है।
Also Read: बरेली हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई, उपद्रवियों के ठिकानों पर चलेंगे बुलडोजर, BDA देगा साथ
आरोपियों का बयान
एससी सिटी ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया, तो आरोपियों ने माफी मांगते हुए कहा कि वे बहकावे में आ गए थे और भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। आरोपियों में चक महमूद निवासी मोईन उर्फ ‘चोटीकटवा’ पहले भी शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर चुका है।
शहर के हालात
बवाल के तीसरे दिन रविवार को शहर में हालात काफी हद तक सामान्य रहे। कुछ इलाकों में भीड़ जुटने की अफवाहें आईं, लेकिन किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी बढ़ाई। एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ शहर के कई इलाकों में रूट मार्च कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
प्रशासनिक कदम
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीएम सिटी ने 25 नवंबर तक जिले में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। जिले को चार सुपर जोन, आठ जोन और 31 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां 102 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अन्य प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने पथराव में शामिल 25 नाबालिगों की भी पहचान कर ली है और उनके अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।