उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने कई आईएएस अफसरों का ट्रांसफर (IAS Transfer in UP) कर दिया है। आईएएस एम देवराज को तकनीकी शिक्षा के साथ ही नियुक्ति विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। हालांकि, उनके पास जीएसटी विभाग बना रहेगा।
मोनिका एस गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी
वहीं, आईएएस मोनिका एस गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य सचिव के बाद कृषि उत्पादन आयुक्त का पद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है। मोनिका गर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का भी कार्यभार संभालेंगी। इसी तरह आईएएस रविंद्र कुमार को प्रमुख सचिव कृषि नियुक्त किया गया है।
Also Read: CM योगी का शिक्षा विभाग के अफसरों को निर्देश- 15 मई तक पूरी कराएं स्कूल व विश्वविद्यालय की परीक्षाएं
उधर, आईएएस के रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ ही प्रमुख सचिव पशुधन का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। आईएएस बीना कुमारी मीणा को महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग के पद से हटाया गया है। उन्हें आयुष विभाग का चार्ज दिया गया है। बीना कुमारी आबकारी और गन्ना विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।
आईएएस लीना जौहरी को एसीएस महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग बनाया गया है। बता दें कि आईएएस देवेश चतुर्वेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )