आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान क्या कर सकती है, उसने इस बात की झलक शुक्रवार को पाकिस्तान को अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराकर दे दी. अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर ढेर कर दिया और फिर हसमातुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम(112) के शतक के बूते 262 रन बनाए. आजम के अलावा शोएब मलिक ने 44 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे और पूरी टीम 48वें ओवर में सिमट गई. अफगानिस्तान की स्पिन जोड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया. नबी ने एक ही ओवर में फखर जमान(19) और हारिस सोहैल(1) को निपटा दिया. इसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद हफीज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बन गए.
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम(112) के शतक के बूते 262 रन बनाए. आजम के अलावा शोएब मलिक ने 44 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे और पूरी टीम 48वें ओवर में सिमट गई. अफगानिस्तान की स्पिन जोड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया. नबी ने एक ही ओवर में फखर जमान(19) और हारिस सोहैल(1) को निपटा दिया. इसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद हफीज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बन गए.
उनके जाने के बाद जजाई ने रहमत शाह के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. जजाई फिफ्टी लगाने से चूक गए और 49 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर आउट हो गए. वहाब रियाज ने 32 रन के निजी स्कोर पर रहमत को सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया. इसके बाद हशमतुल्लाह और समिउल्लाह शिनवारी ने पारी को संवारा और 49 रन जोड़े. शिनवारी 22 रन बनाकर इमाद वसीम के शिकार हो गए. इमाद ने ही असगर अफगान को 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. लेकिन हशमतुल्लाह ने एक छोर थामे रखा और टीम को जीत दिला दी.
Also Read: सचिन के वीडियो का ICC ने बनाया मजाक, तेंदुलकर ने दिया ये जवाब
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )