India vs New Zealand: रवि शास्त्री ने दिए संकेत, आगामी सीरीज में रोहित, धवन, शमी को दिया जा सकता है आराम

पिछले 6 महीनों से भारतीय क्रिकेट टीम एक के बाद एक सीरीज खेल रही है, और अपने शानदार प्रदर्शन से लगभग हर सीरीज जीत रही है. ऐसे में टीम का मनोबल काफी ऊचा है. लेकिन ख़बरों के अनुसार, भारीतय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री वर्ल्ड कप 2019 की नजदीकियों को देखते हुए आगामी सीरीज में टीम कई अहम खिलाड़ियों को आराम दे सकते है, जिनमें रोहित शर्मा, शिखर धवन, और तेज गेंदबाज शमी शामिल है. गौरतलब है कि, इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में तीन महीने का समय बचा है. ऐसे में भारत अपने अहम खिलाड़ियों को फिट और फ्रेश रखना चाहती है.


Also Read: BJP से राजनीति में ओपनिंग की तैयारी में वीरेंद्र सहवाग, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव


इस कड़ी में विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने घर में होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका देने पर विचार कर रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा और शिखर धवन और मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है. गौरतलब है कि, न्यूज़ीलैंड को पस्त करने के बाद भारतीय टीम को वतन लौटना है. जहां पर एक बार फिर से इसी महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम से उसका सामना होना है. ऐसे में ख़बरें आ रही है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने वाली टीम में बदलाव देखे जा सकते हैं. ऐसा इशारा आज जीत के बाद खुद कोच रवि शास्त्री ने दिया.



Also Read: VIDEO: चीते की चाल बाज की नजर और धोनी की रफ्तार पर संदेह नहीं करते, ये कभी भी मात दे सकती है


हालही में हुए एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में खिलाड़ियों को लेकर सवाल पूछा गया तो रवि शास्त्री ने ये इशारा दे दिया कि भारतीय टीम विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों क आराम दे सकती है. रवि शास्त्री ने कहा, ‘हां, हमने इस बारे में चयनकर्ताओं से बात की है. हम उस सीरीज़ में कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट देने की कोशिश करेंगे. मोहम्मद शमी को भी अब ब्रेक की जरूरत होगी. लेकिन अच्छी बात ये है कि जसप्रीत बुमराह वापस आ रहे हैं. भुवनेश्वर पर भी नजर रखनी होगी, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें रेस्ट दिया जा सके.’


गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट के साथ ही कोच ने बल्लेबाज़ों को भी रेस्ट दिए जाने की वकालत की. शास्त्री ने रोहित और शिखर धवन का नाम लेकर उन्हें आराम देने की बात कही. शास्त्री बोले, ‘रोहित शर्मा और शिखर धवन लगातार खेल रहे हैं और उन्हें आगे भी लगातार खेलना है. इसलिए हम कुछ मैचों में किसी और को मौका दे सकते हैं. यह हमारे पार किसी को आजमाने का आखिरी मौका होगा.’


Also Read: ICC Cricket World Cup 2019: भारत की दावेदारी को लेकर राहुल द्रविड़ ने कही यह बड़ी बात


बेंच स्ट्रेंथ की होगी परख

साथ ही उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ पर कहा कि ‘जो खिलाड़ी अभी प्लेइंग इलेवन में नहीं है, उन्हें विश्व कप से पहले मैच प्रैक्टिस मिल सके. अगर वे इन मैचों में बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो बेहतर मानसिकता के साथ विश्व कप में पहुंचेंगे.’ शास्त्री के इस इशारे से ये भी साफ है कि अब भी बैंच के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में और मौका दिया जाएगा. जिनमे युवा शुबमन गिल और विजय शंकर शामिल हैं. रोटेट एंड रेस्ट पॉलिसी के तहत भारतीय कप्तान विराट कोहली इस दौरान रेस्ट पर हैं और टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )