देश के सबसे बड़े क्रिकेट कुंभ IPL को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आईपीएल प्रदर्शन के तर्ज पर विश्व कप में जगह पक्की नहीं होगी. बात दें कि विश्व कप टीम के लिये 12 से 13 स्थान लगभग सुनिश्चित हो चुके हैं और इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के अंतिम दो स्थान भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के पांच मैचों के बाद पक्के कर लेगा.
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि आईपीएल का विश्व कप चयन पर कोई प्रभाव पड़ेगा. मुझे लगता है कि यह अतिवादी विश्लेषण है.’ ऐसी बातें चल रही थी कि दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच आईपीएल संभावित शूटआउट हो सकता है लेकिन कोहली ने कहा कि विश्व कप के उम्मीदवार के लिए एक अच्छा आईपीएल ज्यादा अंतर पैदा नहीं करेगा.
Also Read: World Cup में जर्सी पर ‘तीन स्टार्स’ लगाकर मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
आईपीएल के बाद नहीं होगा बदलाव
उन्होंने कहा, ‘हमें एक मजबूत टीम की जरूरत है. आईपीएल में जाने से पहले हमें स्पष्ट होना होगा कि हम विश्व कप के लिये कैसी टीम चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि आईपीएल किसी खिलाड़ी के लिये कैसा रहता है और इससे कुछ भी बदलाव होगा.’ बचे हुए स्थान की सुनिश्चितता के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि वह ऋषभ पंत को कुछ मैच देना चाहेंगे लेकिन ऐसा वह एक गेंदबाज कम उतारने की कीमत पर नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘हमें टीम संयोजन के बारे में सोचना होगा. मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाज कम खिलाना अच्छा विचार होगा क्योंकि 40वें ओवर तक एक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक के साथ कुछ खिलाड़ियों के कुछ ओवर यहां और कुछ ओवर वहां करने से चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी.’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )