‘आप मुझे गोली मार दें, बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा…,’ ममता बनर्जी का बड़ा बयान

 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ कानून (Waqf Law) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आगजनी की घटनाएं हुईं।

सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा। उन्होंने यह बयान जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में दिया, जहां उन्होंने राज्य की स्थिति को लेकर अपने विचार साझा किए।

Also Read- ‘जब भाजपा सरकार हटेगी तब इस वक्फ बिल को कर देंगे रद्द…’, ममता बनर्जी का बड़ा दावा

ममता बनर्जी का बयान

ममता बनर्जी ने कहा कि वह धार्मिक आधार पर बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देंगी। उन्होंने अपनी सरकार के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यक समुदायों और उनकी संपत्तियों की रक्षा करेंगी। सीएम ने यह भी कहा कि, कुछ लोग पूछते हैं कि मैं हर धर्म के स्थानों पर क्यों जाती हूं। मैं पूरी जिंदगी जाऊंगी। चाहे कोई गोली मार दे, मुझे एकता से अलग नहीं किया जा सकता। बंगाल में धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होगा। जियो और जीने दो यही हमारा रास्ता है।

ममता बनर्जी की अपील 

सीएम ममता ने यह भी बताया कि उनकी सरकार “फूट डालो और राज करो” की नीति को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने जनता से यह अपील की कि वे उन लोगों की बातों पर ध्यान न दें, जो उन्हें राजनीतिक आंदोलनों के लिए उकसाने का प्रयास कर रहे हैं।

Also Read- राहुल गांधी ने लगाए आरोप, ममता बनर्जी बोलीं- ‘वह अभी बच्चे हैं’

अल्पसंख्यकों पर ध्यान देने की आवश्यकता : ममता

मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश की स्थिति का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के हालात को देखते हुए वक्फ संशोधन विधेयक को पारित नहीं करना चाहिए था। ममता ने बताया कि पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यकों की संख्या 33 प्रतिशत है, और इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

समाज में आपसी विश्वास की आवश्यकता: ममता

सीएम ममता ने जैन समुदाय के कार्यक्रम में कहा कि उन्हें सभी धर्मों के स्थानों पर जाने की आदत है और वे यह सिलसिला जारी रखेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वे मुख्यमंत्री हैं, वे सभी धर्मों और समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )