मुरादाबाद: CO को दी थी जान से मारने की धमकी, IG ने दारोगा को किया निलंबित

यूपी के मुरादाबाद में सीओ को गोली मारने की धमकी देने वाले दारोगा सचिन दयाल (Sachin Dayal) को आइजी रमित शर्मा (Ramit Sharma) ने निलंबित कर दिया है, तथा इस पूरे मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी को सौंप दी है. दारोगा को सीओ देवेंद्र कुमार यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.


दरअसल, धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद सीओ देवेंद्र कुमार सिंह एसएसपी से मिले. उनको सौंपे पत्र में दारोगा पर कई गंभीर आरोप लगाए. सीओ ने बताया सोमवार को वह बाइक से कांठ रोड पर गुजर रहे थे. तभी मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात दारोगा ने कार से बाइक में पीछे टक्कर मार दी. घटना नजरंदाज कर वह आगे बढ़ रहे थे. इस बीच आरोपित दारोगा दुव्र्यवहार करने लगा. आरोपी दारोगा खाकी की मर्यादा तक भूल बैठा. सरेराह बेजार होती पुलिस की छवि ने उनको आहत कर दिया.


क्या है वायरल वीडियो में ?

वायरल वीडिओ में सचिन दयाल (Sachin Dayal) कह रहा है कि मेरी गाड़ी में गलती से बैक गेयर लग गया था और उसकी कार सी ओ साहब की गाड़ी से टकरा गयी थी. अपनी गलती मानते हुए उसके द्वारा सीओ साहब की मान मुनव्वल भी की गयी, लेकिन उनके द्वारा उसके साथ जाति सम्बन्धित शब्दो का इस्तेमाल करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी.जिसकी शिकायत SPRA को कर दी थी. SPRA साहब ने कहा मैं जांच करवाता हूं, मैंने कहा साहब जांच नहीं करवानी या तो मुरादाबाद से मुझे निकाल दो या सीओ साहब को निकाल दो अगर मेरे सामने पड़ गए तो सरकारी पिस्टल से सीधी गोली मार दूंगा. उसने कहा कि मेरे घर में विधायक, सांसद सभी है और डीजीपी से मेरी सीधी बात होती है.


इससे पहले हाथ जोड़ मदद की गुहार लगा रहा था दारोगा

बता दें कि मूल रूप से मेरठ का रहने वाला दारोगा सचिन दयाल पुलिस लाइन में तैनात है. इससे पहले यही दारोगा हाथ जोड़कर मीडिया के सामने अपने साथ अभद्रता की बात कह रहा था. जिसके मुताबिक वह सुबह रामपुर ड्यूटी करने कार से जा रहा था, इस दौरान मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस लाइन स्थित एसआईएमटी ऑफिस के सामने कार स्टार्ट करते समय अचानक बैक गेयर लग गया और उसकी कार पीछे से गुजर रही सीओ पुलिस एकेडमी देवेंद्र यादव की कार से टकरा गई. इस पर सीओ ने उससे अभद्रता की. सीओ ने जातिसूचक शब्द कहकर उसे अपमानित किया.


सीओ ने की कार्रवाई


सीओ की शिकायत पर बुधवार को आइजी रमित शर्मा ने इस मामले का संज्ञान लेकर दारोगा को निलंबित करके जांच बिठा दी है। कहा राजपत्रित अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करके उनको रिपोर्ट सौंपेंगे. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मंगलवार को जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तुरंत एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने जांच कर कार्रवाई की बात कही थी.


Also Read: बरेली: पराली की शिकायत करने पर छात्र को धमकाने वाले इंस्पेक्टर ने गरीब महिलाओं को बांटे नोट, पुलिसकर्मियों को दी नसीहत- खुद को समझें जनता का नौकर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )