आईजी सतीश गणेश ने पीड़ित बनकर ली थानेदार की परीक्षा, पास होने पर थपथपाई पीठ और दिया 5000 का ईनाम

नीली टीशर्ट और जींस पहन कर एक फरियादी परमिट टैक्सी से मथुरा के हाइवे स्थित थाने पहुंचा और अपने लैपटॉप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर वहां के थानेदार ने बाकयदा अच्छे से व्यवहार करके फरियादी की पूरी बात सुनी और कार्रवाई की. थानेदार का ये व्यवहार देख नीली टीशर्ट वाले व्यक्ति ने अपनी असली पहचान बताई, वो कोई और नहीं बल्कि आगरा रेंज के आईजी सतीश गणेश (IG Satish Ganesh) थे. थानेदार के कुशल व्यवहार को देख उन्होंने उसे ईनाम दिया.


अचानक पहुंचे निरीक्षण करने

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर में एक परमिट टैक्सी से आईजी सतीश गणेश (IG Satish Ganesh) निरीक्षण पर निकले हुए थे. इस दौरान वह अचानक से मथुरा के हाइवे स्थित थाना पहुंच गये. वहां उन्हें कोई पहचान नहीं पाया क्योंकि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक आईजी इस तरह से निरीक्षण करने आ जायेंगे.


Also Read : कांवड़ियों की सुरक्षा में 24 घंटे लगी है मुज़फ्फरनगर पुलिस, हर-हर महादेव के जयकारे से कर रही स्वागत


आईजी ने थपथपाई पीठ और दिया इनाम

आईजी सतीश गणेश थाने पहुंचे और उन्होंने खुद को सेना का कर्नल बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका लैपटॉप और डॉक्यूमेंट केस चोरी हो गया है. थानेदार ने पहले तो पूरी बात बड़ी शालीनता से सुनी फिर बाद में तत्काल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज की. इस पर थानेदार की कार्यशैली को देखते हुए आईजी ने उन्हें पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया और पीठ थपथपाई.


Also Read : लखनऊ: पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दारोगा को खोजकर किया गिरफ्तार, SSP ने किया निलंबित, ये था मामला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )