‘गोली मार दूँगा…’, सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी, बिहार से आया धमकी भरा फोन

गोरखपुर: बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपनी पहचान बना चुके गोरखपुर (Gorakhpur) सांसद रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan) को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने खुद को बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का निवासी अजय कुमार यादव बताया। उन्होंने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन कर गंभीर धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

निजी सचिव से हुई बातचीत में धमकी का खुलासा

सूत्रों के अनुसार, अजय कुमार यादव ने फोन पर कहा कि रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूँगा। जब निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि सांसद ने किसी समुदाय के खिलाफ कभी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की, तो आरोपी गुस्से में आ गया और दोनों को गालियाँ देने लगा। आरोपी ने यह भी कहा कि जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूँगा।

Also Read:जीएसटी ‘50% असर’ वाले बयान पर रवि किशन ने दी सफाई, बोले- तोड़-मरोड़कर पेश की गई बात

धार्मिक टिप्पणी के साथ धमकी

बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान अजय यादव ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया जिसमें राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कही गई थी। इसके अलावा, उसने भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

पुलिस में शिकायत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

घटना के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और पवन दुबे ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। ज्ञापन में सांसद की सुरक्षा बढ़ाने और धमकी देने वाले युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। स्थानीय पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.