देवबंद में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, शातिर अपराधी मुस्तकीम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में बड़गांव पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक बदमाश मुस्तकीम (Criminal Mustakim) पुत्र शौकत को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि, इस दौरान मुस्तकीम का बेटा नईम मौके से फरार हो गया है।

बड़गांव पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेहटा मोहन गांव में ईदगाह के पास स्थित बंद पड़े एक ईंट भट्टे पर छापा मारा गया। पुलिस ने बताया कि ईंट भट्टे पर अवैध हथियारों को बनाया जा रहा था। मौके पर दो लोग मौजूद थे। इस दौरान इन लोगों ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा।

आरोपी की पहचान मुस्तकीम पुत्र शौकत निवासी सापला बक्काल थाना देवबंद के रूप में हुई है। देवबंद सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जो पिछले कई महीनों से इस फैक्टरी को चला रहे थे। पकड़े गए आरोपी के अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read: फतेहपुर में लव जिहाद: अरशद ने कृष्णा बन युवती को फंसाया, शादी का झांसा देकर रेप, फिर धर्मांतरण कराकर निकाह

पुलिस ने गिरफ्तार मुस्तकीम के पास से 8 तमंचे 315 बोर, 5 मसकट (पोनिया) 12 बोर व 3 नाल 12 बोर मसकट, 2 तमंचे 12 बोर, 14 जिंदा कारतूस 12 बोर, 11 अधबने तमंचे बॉडी, 14 नाल 315 बोर व 7 नाल 12 बोर, 2 स्प्रिंग, 20 ट्रिगर, तमंचा बनाने के उपकरण और एक वरना कार यूपी12एस9090 बरामद किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )